Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री संग की सगाई, तस्वीर शेयर कर नए साल पर सबको चौंकाया

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 03:41 PM (IST)

    ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल के पहले ही दिन अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी। उन्होंने एक्ट्रेस नताशा के साथ सगाई कर ली है। सगाई की तस्वीर और वीडियो हार्दिक ने शेयर किया है।

    Video: हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री संग की सगाई, तस्वीर शेयर कर नए साल पर सबको चौंकाया

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल की शुरुआत एक बेहद ही धमाकेदार खबर के साथ की है। हार्दिक ने साल के पहले दिन सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर आम कर सबको चौंकाया। नए साल की शुरुआत हार्दिक ने नए रिश्ते के साथ की। उन्होंने फिल्मी स्टाइल में नताशा को प्रपोज किया और सगाई कर इस नए रिश्ते की शुरुआत की। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सर्बिया की अभिनेत्री को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब रिश्ते में बंधने का फैसला लिया। बुधवार यानी पहली जनवरी को हार्दिक ने अपनी सगाई की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सबको दी।

    टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने साल के पहले ही दिन अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी। उन्होंने मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के साथ अपने रिश्ते की बात साझा करते हुए अपनी सगाई की बात खबर शेयर की। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सगाई की अंगुठी पहने दिखाई दे रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 01.01.2020  #engaged

    A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

    हार्दिक ने नताशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपने रिश्तों को जगजाहिर किया। तस्वीर को शेयर करते हुए एक बॉलीवुड के गाने की कुछ लाइन लिखी। तस्वीर के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान।  

    गौरतलब है कि नताशा और हार्दिक के बीच रिश्ते की बातें काफी दिनों से सामने आ रही थी। इस बात को दोनों ने ना कभी खुलकर स्वीकार किया और ना ही कभी नकारा। अब उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए 1 जनवरी 2020 की तारीख लिखी और साथ में अपनी सगाई की बात भी सबको बताई। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Forever yes @hardikpandya93

    A post shared byNataša Stanković (@natasastankovic__) on

    पिछले काफी दिनों से लगातार चोट की वजह से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल ही उन्होंने लंदन में पीठ की सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने जिम में पसीना बहाते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया था।