Champions Trophy 2025 के लिए दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने चुनी टीम, 3 मैच विनर प्लेयर्स का काट दिया पत्ता
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन जारी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई स्टेडियम में खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन जारी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए 15 मैच खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो यह मैच भी दुबई में होगा।
भारत कुछ दिन बाद करेगा टीम का एलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 जनवरी तक सभी देशों को अपने स्क्वॉड का एलान करना था। हालांकि, बीसीसीआई ने आईसीसी से मोहलत मांगी थी। ऐसे में टूर्नामेंट के लिए कुछ समय बाद ही भारतीय टीम का एलान होगा।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम चुनी है। भज्जी ने अपनी टीम में 15 प्लेयर्स को जगह दी है। हालांकि, भज्जी ने अपनी टीम में 3 बड़े प्लेयर को मौका नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी की वापसी, श्रेयस को मिलेगा मौका! कुछ ऐसी हो सकती भारतीय टीम
रवींद्र जडेजा को नहीं दी जगह
हरभजन सिंह ने अपनी टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया है। उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को चुना है। इसके अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर ने केएल राहुल को भी टीम से बाहर रखा है।
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी इस टीम से बाहर रखा गया है। भज्जी ने अपने टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक विकेटकीपर को चुना है। हरभजन ने रिंकू सिंह को भी मौका नहीं दिया है। ऐसे में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी पांड्या और अक्षर पटेल को संभालनी होगी।
हरभजन सिंह ने चुनी भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल।
Champions Trophy 🏆 My pick Team India 🇮🇳. What’s urs https://t.co/jWpuoyymWa
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल
- 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद हो रही Champions Trophy की वापसी, पाकिस्तान को सौंपी गई मेजबानी, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A To Z जानकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।