Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Pakistan: पंत को न खिलाने पर अख्तर ने की थी रोहित की आलोचना, पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बताया सही निर्णय

    India vs Pakistan भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने रिषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को अंतिम ग्यारह में शामिल किया था। इस बात को लेकर गौतम गंभीर और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने कप्तान की आलोचना की थी लेकिन हरभजन ने इसे सही ठहराया।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    India vs Pakistan: रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप को टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इसलिए सभी टीमें अपनी परफैक्ट इलेवन की तलाश में लगी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया था। हालांकि इस मैच में दिनेश कार्तिक ने स्टंप के पीछे तीन कैच लपके। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्हें केवल 1 गेंद खेलने का मौका मिला। रोहित शर्मा के इस फैसले को लेकर पाकिस्ताम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पंत को मौका मिलना चाहिए लेकिन उनके इस बात से पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह इत्तेफाक नहीं रखते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरभजन ने बताया सही निर्णय

    शोएब अख्तर के अलावा वसीम अकरम और गौतम गंभीर ने भी रोहित के इस फैसले को गलत बताया था लेकिन टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए हरभजन सिंह ने इसे सही ठहराया। उन्होंने कहा कि 'निःसंदेह रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

    वह बहुत अच्छा रहा है। लेकिन क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वह अच्छे नहीं दिखे हैं। हालांकि दिनेश कार्तिक को देखें तो उनका ग्राफ ऊपर की ओर ही जा रहा है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह सही फैसला है। इस फॉर्मेट में इस रूप में उसे बेंच पर रखने का कोई फायदा नहीं है। दिनेश कार्तिक के खेलने का समय हो गया है, उन्हें खेलना चाहिए'

    हरभजन सिंह ने कहा कि 'पंत अभी युवा हैं। उनके पास अभी बहुत वक्त बचा है लेकिन कार्तिक के पास केवल 1-2 साल है और उन्हें ज्यादातर मौका मिलना चाहिए।' 

    आपको बता दें कि आइपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक की वापसी हुई थी। उसके बाद भी उन्होंने बतौर फीनिशर टीम इंडिया के लिए मैच जीते हैं जबकि दूसरी तरफ पंत ऐसा करने में असफल रहे हैं।