Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरभजन ने साधा BCCI पर निशाना, कहा एशिया कप की टीम में इस खिलाड़ी नाम कहां है

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 06:15 PM (IST)

    भज्जी ने ट्वीट कर कहा कि मंयका का प्रदर्शन शानदार रहा है, इसके बावजूद उनका टीम में नाम ना होना हैरान करने वाला है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरभजन ने साधा BCCI पर निशाना, कहा एशिया कप की टीम में इस खिलाड़ी नाम कहां है

    नई दिल्ली, जेएनएन। के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि एशिया कप में चुनी गई टीम में मंयक अग्रवाल का नाम कहा है। भज्जी ने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए अलग पैमाना है। भज्जी ने ट्वीट कर कहा कि मंयका का प्रदर्शन शानदार रहा है, इसके बावजूद उनका टीम में नाम ना होना हैरान करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मयंक अग्रवाल इन दिनों कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में इंडिया ए जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वो इन दिनों ना सिर्फ फर्स्ट क्लास मैच बल्कि लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    हाल ही में इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। इससे पहले घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी में वर्ष 2017-18 में उन्होंने 27 दिनों में 1033 रन बनाए और इसमें एक तीहरा शतक भी शामिल था साथ ही कई पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए वह रनों की बारिश कर रहे हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें