Gautam Gambhir PC: रोहित-कोहली का सपोर्ट तो पोंटिंग के मुंह पर जड़ा तमाचा! कोच गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
Gautam Gambhirs 5 Big Points of Press Conference ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मुंबई में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन कप्तानी करेगा से लेकर विराट का समर्थन किया। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को करारा जवाब भी दिया। आइए एक नजर डालते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातों पर।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Press Conference 5 Big Points: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इस खराब प्रदर्शन के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने घर में हाल ही में पाकिस्तान के हाथों 22 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजरें 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करने पर होगी।
पर्थ टेस्ट से पहले आज यानी 11 नवंबर को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। आइए एक नजर डालते हैं गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें।
Gautam Gambhir की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
1. रोहित शर्मा की उपलब्धता पर गंभीर क्या बोले?
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर हाल ही में काफी रिपोर्ट्स से ये सामने आ रहा है कि वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं, इसके पीछे उनका निजी कारण बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित की उपलब्धता पर कुछ कंफर्म नहीं किया।
2. Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट मिस करते हैं तो कौन उनकी जगह टीम की कमान संभालेगा? इसका गौतम गंभीर ने कंफर्म जवाब देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे।
3. गंभीर ने बताया रोहित की अनुउपस्थिति में कौन करेगा यशस्वी के साथ ओपनिंग?
गौतम गंभीर ने यह भी बताया कि रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन दोनों में से कोई ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता हैं। राहुल काफी समय से नंबर-5 और 6 पर खेल रहे हैं। वहीं शुभमन गिल से ओपनिंग करवाने पर गंभीर ने कहा कि ये सारे फैसले मैच से पहले होंगे।
4. कोहली-रोहित का सपोर्ट करते हुए पोंटिंग को दिया तीखा जवाब
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit- Virat) की मौजूदा फॉर्म खराब चल रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि आपका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहहित-विराट अविश्वसनीय रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में जो हुआ उसके बाद ड्रेसिंग रूम में बहुत भूख है।
इससे पहले रिकी पोटिंग ने विराट की फॉर्म पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था,
"विराट के बारे में मैं पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं वह महान क्रिकेटर हैं। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड बेहतरीन है। वह सीरीज में सब कुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच में रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी। मैंने उनका एक आंकड़ा पढ़ा, जिसमें था कि पिछले पांच साल में उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता, लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया के टॉप लेवल का कोई ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में इतने कम टेस्ट शतक लगाए हो।"
5. गंभीर ने नीतीश-हर्षित की तारीफ की
गौतम गंभीर ने हर्षित-नीतीश की तारीफ की और कहा कि हर्षित रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ शानदार खेला था। हमें लगा कि उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है। हमने सबसे अच्छी टीम का चयन किया। अब आगे बढ़ना है और जरूरत होगी कि नीतीश रेड्डी हमारे लिए कुछ करें। हम सभी जानते हैं नीतीश रेड्डी कितने प्रभावशाली खिलाड़ी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।