Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Nep: Gautam Gambhir ने सच का किया पर्दाफाश, Kohli के नाम से नहीं, बल्कि इस वजह से किया था भद्दा इशारा

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 09:08 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की आपसी नोकझोंक से हर कोई वाकिफ है। दोनों के बीच आईपीएल 2023 के एक मैच में जमरदस्त भिड़ंत हुई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। इस बीच एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान गौतम की एक हरकत ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

    Hero Image
    Gautam Gambhir ने दर्शकों को भद्दा इशारा करने के पीछे की वजह का किया खुलासा

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की आपसी नोकझोंक से हर कोई वाकिफ है। दोनों के बीच आईपीएल 2023 के एक मैच में जमरदस्त भिड़ंत और कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान गौतम गंभीर की एक हरकत ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बता दें कि नेपाल के खिलाफ इस वक्त भारतीय टीम मैच खेल रही है। इस दौरान फैंस ने गौतम गंभीर ने दर्शकों को भद्दा इशारा करने के पीछे की वजह बताई है।

    Gautam Gambhir ने दर्शकों को भद्दा इशारा करने के पीछे की वजह का किया खुलासा

    दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्रॉडकास्ट टीम के साथ जब जा रहे थे तो दर्शकों को देखकर अचानक से गंभीर गुस्से में उन्हें भद्दा इशारा करते हुए नजर आए।

    इस वीडियो को लेकर ये माना जा रहा है कि फैंस कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे, जिसे देखकर गंभीर अपना आपा खो बैठ गए और दर्शकों की तरफ देखकर भद्दा इशारा करने लगे, लेकिन कैंडी में कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने इसके पीछे की वजह बताई।

    गंभीर ने कहा कि दो तीन पाकिस्तानी प्रशंसक इंडिया मुर्दाबाद के साथ भारत विरोधी नारे लगा रहे थे तो उनको जवाब देना पड़ता है। धोनी-धोनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सबकुछ सही नहीं दिखाया जाता। भारत विरोधी नारे के विरोध में मैंने ऐसे रिएक्ट किया। अगर आगे कोई करेगा तो ऐसे ही करूंगा।

    विराट कोहली और गौतम गंभीर की भिड़ंत

    बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच कहासुनी पुरानी है। दोनों के बीच साल 2013 के बाद आईपीएल के मैदान पर गर्म माहौल बना था और उसके बाद से दोनों के बीच आपस में रिश्ते बिगड़ते गए। नवीन उल हक की कोहली से बहस हुई थी। इसके बाद आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान गौतम गंभीर बीच में कूद पड़े और दोनों पर जुर्माना लगाया गया था।