Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir बतौर हेड कोच भारतीय टीम में क्‍या करने वाले हैं? श्रीलंका जाने से पहले बता दिया मास्टर प्लान, खोला हर राज

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 01:57 PM (IST)

    गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच हैं। वह श्रीलंका दौरे से अपना काम शुरू करेंगे। दौरे पर जाने से पहले गंभीर ने बतौर हेड कोच अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें टीम इंडिया को लेकर अपने विजन अपनी रणनीति के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी उनके साथ मौजूद थे।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया अपना मास्टर प्लान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं। गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह ये जिम्मेदारी मिली है। भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर का पहला असाइनमेंट श्रीलंका का दौरा है जहां टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचो की टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर जाने से पहले गंभीर ने बता दिया है कि वह किस सोच के साथ ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उनका विजन क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर के पास खिताब जीतने का अनुभव है। भारत ने साल 2007 में जब पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में गंभीर ने अर्धशतक जमाया था। 2011 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने शानदार पारी खेली थी। गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में दो बार और मेंटर रहते हुए एक बार खिताब दिलाया है।

    यह भी पढ़ें- टेस्ट, वनडे और टी20... तीनों फॉर्मेट के लिए होगा अलग-अलग स्‍क्‍वाड? हेड कोच Gautam Gambhir ने बताया फ्यूचर प्लान

    खिलाड़ियों का साथ देना मकसद

    गंभीर ने कहा कि उनके लिए जरूरी है कि है वह खिलाड़ियों के साथ भरोसमंद संबंध बनाए और ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल बनाए रखें। गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरी कोशिश रहती है कि मैं खिलाड़ियों से ऐसा संबंध बनाऊं जिसमें भरोसा है। मेरी कोशिश रहती है कि मैं खिलाड़ियों का साथ दूं। मैं अच्छा ड्रेसिंग रूम जहां खुशी हो वो बनाना चाहता हूं। मैं एक बहुत की सफल टीम की जिम्मेदारी संभाल रहा हूं। ये टीम टी20 चैंपियन है, टेस्ट चैंपियनशिप की रनरअप है। वनडे वर्ल्ड कप की रनरअप है। अब कोशिश यहां से आगे जाने की है।"

    सामने हैं कई चुनौती

    गंभीर को चार साल के लिए टीम का कोच बनाया गया है। उनके सामने कई चुनौतियां हैं। गंभीर के कोच रहते टीम इंडिया अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टी20 वर्ल्ड कप-2026 और वनडे वर्ल्ड कप-2027 में हिस्सा लेगी। गंभीर के सामने चार आईसीसी खिताब हैं और अगर वह दो या तीन खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो फिर उनकी गिनती भारत के महान कोच में होगी, हालांकि ये किसी भी तरह से आसान नहीं है।

    यह भी पढ़ें- संजू, गायकवाड़, अभिषेक क्यों हुए टीम से बाहर, रवींद्र जडेजा का क्या है भविष्य? अजीत अगरकर ने उठाया राज से पर्दा