Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli के साथ अपने झगड़े पर Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा है धोनी-कोहली के साथ उनका रिश्ता?

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 02:30 PM (IST)

    Gautam Gambhir On Virat Kohli IPL 2023 आईपीएल 2023 में टीम इंडिया क पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराट कोहली संग लड़ाई के बाद Gautam Gambhir ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Gautam Gambhir On Virat Kohli IPL 2023 आईपीएल 2023 में टीम इंडिया क पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की लड़ाई ने हर जगह सुर्खियां बटोरी थी। दोनों प्लेयर्स के बीच मैच के बाद मैदान पर तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद इस मामले पर हाल ही में गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली संग लड़ाई के बाद Gautam Gambhir ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

    दरअसल, आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी टीम और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच बहस देखने को मिली थी। इस मामले के बाद पहली बार गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।

    गंभीर ने कहा कि धोनी और कोहली के साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है। अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह सिर्फ मैदान तक ही रहती है, मैदान के बाहर हमारी कोई लड़ाई नहीं। वे मेरी तरह जीतना चाहते हैं। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि मेरी मैदान पर काफी बार लड़ाई हुई है। मेरा मानना है कि मैदान की लड़ाई सिर्फ मैदान तक ही रहनी चाहिए।

    उन्होंने आगे कहा,

    'क्रिकेट के मैदान पर मेरी कई लड़ाई हुई हैं। मैं ऐसा कभी नहीं कहता हूं कि मैं कभी नहीं लड़ा। मैंने हमेशा उन लड़ाई को क्रिकेट के मैदान तक ही रखा है। बहस दो लोगों के बीच होती है और इसे क्रिकेट के मैदान तक ही छोड़ना चाहिए। मैदान से बाहर लड़ाई नहीं आनी चाहिए। बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कही। बहुत से लोगों ने टीआरपी के लिए इंटरव्यू में मुझे सफाई देने को कहा। जो बात दो लोगों के बीच हुई है उसे सफाई की जरूरत नहीं होती।'