Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर भक्ति में डूबे ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर, पंत समेत इन क्रिकेटरों ने दी शुभकामनाएं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 06:21 PM (IST)

    गणेश चतुर्थी पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर ने भारत के तमाम साथियों को शुभकामनाएं भेजी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने गणेश जी की विशाल प्रतिम ...और पढ़ें

    Hero Image
    रिषभ पंत और डेविड वार्नर की तस्वीर (डिजाइन फोटो )

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Ganesh Chaturthi बुधवार 31 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम रही लोग इसे बड़े उल्लास के साथ मनाते नजर आए। कमाल की बात यह है कि इस त्योहार को लेकर शुभकामनाएं भारत के बाहर यानी विदेश से आई। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की वजह से कई विदेशी खिलाड़ी अब भारतीय संस्कृति का हिस्सा बन चुके है और इसे फॉलो भी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर ने भारत के तमाम साथियों को शुभकामनाएं भेजी है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने गणेश जी की विशाल प्रतिमा के सामने हाथ जोड़े अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। पीछे गणेश जी की विशाल मूर्ति है जो पर्वत पर विराजमान नजर आ रही है। वार्नर ने लिखा, 'मेरे सभी दोस्तों को गणेश चतुर्थी की बहुत शुभकामनाएं। आप सभी को ढेर सारी खुशियां मिलें।'

    View this post on Instagram

    A post shared by David Warner (@davidwarner31)

    भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने भी गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कोहली ने गणेश जी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी गणेश चतुर्थी।

    वहीं रिषभ पंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए सबको इस खास दिन पर अपनी शुभकामनाएं दी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर गणेश जी की खास तस्वीर के साथ सभी को इस दिन पर बधाई दी। 

    एशिया कप में खेल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी देशवासियों को हैप्पी गणेश चतुर्थी लिखते हुए शुभकामनाएं दी। 

    रवींद्र जडेजा ने भी अपने फैंस के लिए खास संदेश जारी करते हुए सबके लिए ईश्वर से खुशी की कामना की।