Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से शिखर धवन कर रहे हैं खराब बल्लेबाजी, तकनीक नहीं है समस्या

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2019 02:19 PM (IST)

    पूर्व क्रिकेटरों ने साफ कर दिया है कि धवन इस वजह से रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।

    Hero Image
    इस वजह से शिखर धवन कर रहे हैं खराब बल्लेबाजी, तकनीक नहीं है समस्या

    रांची, प्रेट्र। पूर्व खिलाडि़यों का मानना है कि शिखर धवन की लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म तकनीक नहीं, बल्कि उनकी मानसिकता की वजह से है। धवन ने एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद 15 पारियों में उन्होंने 376 रन बनाए और उनका औसत 26.85 रहा। इस बीच वह केवल दो अर्धशतक लगा पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने उन्हें आउट किया, जबकि नागपुर में दूसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें चकमा दिया। प्रथम श्रेणी मैं में धवन के साथ पारी की शुरुआत कर चुके आकाश चोपड़ा और दिल्ली की टीम में धवन के कप्तान और कोच रहे विजय दहिया दोनों ने स्वीकार किया कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज खराब दौर से गुजर रहा है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि 'मानसिकता एक मसला है क्योंकि धवन हमेशा रन बनाने के तरीके खोज लेते हैं।' चोपड़ा ने कहा, 'इसका खंडन नहीं किया जा सकता कि धवन खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अब केवल तीन अंतरराष्ट्रीय मैच बचे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा बदलाव होगा। उनका बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप) में शानदार रिकॉर्ड रहा है। वह किसी भी समय फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।'

    दहिया का मानना है कि धवन का मसला मानसिकता से जुड़ा है और वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यहां तकनीक बड़ा मसला है, क्योंकि उन्होंने जितने भी चौके लगाए वो विकेट के सामने से लगाए। भले ही वह ऑफसाइड में नहीं थे, लेकिन वह विकेट के पीछे के शॉट नहीं थे। वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैक्सवेल के खिलाफ ऐसा ही हुआ। उन्होंने सोचा कि मैक्सवेल कामचलाऊ स्पिनर हैं तो वह तेजी से रन बना सकते हैं और इसलिए उन्होंने पुल शॉट खेला।'

    दासगुप्ता ने कहा, 'नागपुर में वह क्रीज पर पैर जमा चुके थे और आसानी से उस गेंद को लांग ऑफ या लांग ऑन पर खेल सकते थे। ऐसा तब होता है जबकि आप थोड़ा भ्रम की स्थिति में होते हो। शिखर अगर पहले दो ओवरों में ही अपना अगला पैर काफी आगे निकालकर कवर ड्राइव खेल रहे हैं तो आप समझ सकते हो कि वह अच्छी लय में हैं।'

    प्रतिस्पर्धा का दबाव किसी की मानसिकता को प्रभावित कर सकता है और केएल राहुल ने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। दहिया का मानना है कि यह बात धवन के दिमाग में हो सकती है। दहिया ने कहा, 'जब कोई आपकी जगह लेने के लिए तैयार हो तो आप दबाव महसूस करते हो। ऐसी परिस्थितियों में आपका दिमाग कैसे काम करता है यह महत्वपूर्ण होता है।'