Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली को हटाए जाने के खिलाफ पू्र्व भारतीय चयनकर्ता, कहा- वो आपके लिए अकेले जीत सकते हैं वर्ल्ड कप

    Virat Kohli विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने का फैसला सही नहीं होगा क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है कि वो मैच खेले और अपनी फार्म को हासिल करें। उन्हें आराम आखिर क्यों दिया जा रहा है और खिलाड़ियों के चयन का ये कौन सा तरीका है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    Former Indian batsman Virat Kohli (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली ने लगभग पांच महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की, लेकिन दूसरे व तीसरे मैच में वो रन बनाने में सफल नहीं हो पाए। टीम इंडिया अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नए अप्रोच के साथ मैदान पर उतर रही है, लेकिन विराट कोहली का फार्म वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है। अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सरनदीप सिंह ने कोहली को बैक करते हुए कहा कि उन्हें ड्राप नहीं करना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • विराट कोहली को मिला पूर्व सेलेक्टर सरनदीप सिंह का साथ
    • सरनदीप सिंह ने कहा कोहली अकेले जीत सकते हैं वर्ल्ड कप
    • कोहली को टीम से ड्राप करना सही नहीं होगा

    सरनदीप सिंह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली को ड्राप नहीं करना चाहिए क्योंकि सभी जानते हैं कि उनमें कितनी क्षमता है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता ये समझने के लिए क्या कर रहे हैं कि बल्लेबाजी में वो क्या गलत कर रहे हैं। उन्हें बाहर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हर कोई उसकी क्षमताओं और उसकी प्रतिभा को जानता है। वो अकेले ही आपको विश्व कप जीता सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय सेलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा करने वाले हैं। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। 

    सरनदीप सिंह ने कहा कि विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने का फैसला सही नहीं होगा क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है कि वो मैच खेले और अपनी फार्म को हासिल करें। उन्हें आराम आखिर क्यों दिया जा रहा है और खिलाड़ियों के चयन का ये कौन सा तरीका है। वो एक सीरीज खेलते हैं फिर आराम करते हैं फिर दूसरी सीरीज खेलते हैं। अगर वो प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें खेलने दें क्योंकि उनके फार्म में आने का यही एकमात्र तरीका है। 

    आपको बता दें कि विराट कोहली की खराब फार्म के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने भी कहा था कि हर खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है। इससे खिलाड़ी की गुणवत्ता खराब नहीं हो जाती। कोई खिलाड़ी जो हमारे लिए पिछले कई वर्षों से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करता रहा है और अगर वो एक-दो सीरीज में फेल हो जाता है तो हमें उसके पहले प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहिए।