Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा- देश में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन दमदार

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 24 Nov 2021 07:55 AM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कोच भरत अरुण ने कहा है कि देश में स्पिनरों का प्रदर्शन दमदार है। इस समय आर अश्विन फिट हैं और अपने अनुभव के साथ बेहतरीन गेंदबाजी कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    R Ashwin दमदार लय में हैं (फोटो एएनआइ)

    हरित एन जोशी (मिडडे), मुंबई। पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि सभी तेज गेंदबाजों की बात करते हैं, लेकिन स्पिनरों ने भी अच्छा काम किया है और देश में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन दमदार है। 58 वर्ष के अरुण का हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप के साथ ही भारतीय गेंदबाजी कोच पद के साथ करार खत्म हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अरुण से पूछा गया कि किस गेंदबाज ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो इस पर उन्होंने कहा, "मैं किसी एक गेंदबाज का नाम नहीं ले सकता, क्योंकि प्रत्येक ने अपना अलग-अलग स्तर पर योगदान दिया है। मुहम्मद शमी की बात करें तो उनकी सीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। जसप्रीत बुमराह अलग हैं और अलग सोचते हैं। इशांत शर्मा हमेशा से किफायती रहे हैं। उमेश यादव रिवर्स स्विंग में शानदार हैं। उन्हें जब भी भारत के लिए खेलने का मौका मिला है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।"

    इशांत और शमी 30 वर्ष से ज्यादा के हो गए हैं तो ऐसे में भारत का तेज गेंदबाजी का भविष्य क्या होगा इस पर अरुण ने कहा, "भारत का गेंदबाजी में भविष्य अच्छा है जिसमें मुहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और उमरान मलिक शामिल हैं। उमरान के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन वह प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। आवेश खान भी अच्छे हैं।"

    जब अरुण से पूछा गया कि स्पिन विभाग में कैसे सुधार हुआ है तो उन्होंने कहा, "ज्यादातर लोग तेज गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं, लेकिन स्पिनरों ने भी अच्छा काम किया है और वे जब भारत में खेलते हैं तो उनका प्रदर्शन दमदार होता है। उन्होंने कई मैच भारत को जिताए हैं। आर अश्विन को देखें, वह अपने करियर में अभी तक फिट हैं और अपने अनुभव के साथ बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। जडेजा सर्वश्रेष्ठ हैं। गेंदबाजी के साथ उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी है। हम यह भी जानते हैं कि वह किस स्तर के क्षेत्ररक्षक हैं।"

    उन्होंने ये भी कहा कि कुलदीप का करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। उनका अच्छा भविष्य है। वह असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं। मुझे यकीन है कि भविष्य में अच्छा करेंगे। वहीं, अपने अगले लक्ष्य के बारे में अरुण ने कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं आइपीएल में काम करना पसंद करूंगा।"