Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह का मुख्य कोच बनने से इनकार, कहा- नहीं किया आवेदन

    पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया जिसमें उनके टीम के मुख्य कोच बनने की बात सामने आ रही थी। उन्होंने कहा मैं इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Thu, 22 Aug 2019 07:53 PM (IST)
    पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह का मुख्य कोच बनने से इनकार, कहा- नहीं किया आवेदन

    कराची, आईएएनएस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने उन खबरों के सिरे से खारिज किया है, जिसमें उनके टीम के मुख्य कोच बनने की बातें सामने आई थी। मिस्बाह ने ऐसी सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्बाह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दूसरे दिन के प्रैक्टिस के बाद बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस समय मेरा पूरा ध्यान कैम्प पर है। मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों पर खास तौर पर ध्यान बनाए हुए हूं। मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर फिटनेस मुहैया कराने के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनना है।"

    पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले 45 वर्षीय मिस्बाह ने नेशनल टीम के बारे में बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम टीम का कप्तान कौन होगा इस बारे में अंतिम फैसला करना है।"

    गौरतलब है अभी मिस्बाह की देख रेख में 18 खिलाड़ी एनसीए में जारी प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग ले रहे हैं। पूर्व कप्तान ने बताया, "किसी भी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर ही चुना जाएगा। फिटनेस जरूरी होगा लेकिन यह एक मात्र मापदंड नहीं होगा।"