Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: चेन्नई की दो लगातार हार के बाद फैंस ने की सुरेश रैना को वापस लाने की मांग, CSK ने ठुकराया

    सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की मांग की जा रही है कि रैना की वापसी हो। इसके लिए कमबैक मिस्टर आइपीएल के नाम से हैशटैग भी चलाया गया है और यह इस वक्त ट्रेंड कर रहा है। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी टीम को हार मिली।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Sep 2020 06:54 PM (IST)
    सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत से फैंस खुश नहीं हैं। जीत के साथ आगाज करने के बाद टीम को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मिडिल आर्डर बेहद लचर नजर आया और इसी वजह से फैंस ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाले अनुभवी सुरेश रैना की वापसी की मांग कर दी है। सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की मांग की जा रही है कि रैना की वापसी हो। इसके लिए कमबैक मिस्टर आइपीएल के नाम से हैशटैग भी चलाया गया है और यह इस वक्त ट्रेंड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ किया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने मात दी जबकि शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी टीम को हार मिली। दोनों ही मैच में बाद में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद से ही अब रैना की वापसी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं।

    वैसे टीम के  सीएसके फ्रेचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने रैना की वापसी को खारिज कर दिया है। उन्होंंने कहा, विश्वनाथ ने कहा कि फ्रेंचाइजी सुरेश रैना की निजी लाइफ का सम्मान करती है और किसी भी स्थिति में उन्हें टीम में वापस आने के लिए नहीं कहेगी। उन्होंने कहा कि, देखिए हम रैना की वापसी की तरफ नहीं देख रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद को टीम के लिए उपलब्ध नहीं बताया है और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। हम इसके बारे में अब नहीं सोच रहे हैं। 

    एक फैन ने लिखा, वापस आ जाओ मिस्टर आइपीएल आप चेन्नई टीम में बहुत बड़ा अंतर पैदा करते हैं।

    एक चाहने वाले ने लिखा, अगर यह भी यह बात भी रैना के मामले पर सीएसके के मैनेजमेंट को चिंतित नहीं करती तो फिर कुछ भी नहीं कर सकता।

    आपकी दहाड़ को हम बहुत मिस कर रहे हैं

    एक फैन ने तो धौनी को ही सबसे बुरा कप्तान दिया और लिखा इसी वजह से रैना और हरभजन ने टीम को छोड़ने का फैसला लिया।