Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले टेस्ट में दर्शक की तरह टीवी पर टीम को हारते देखना बहुत मुश्किल था'

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2020 10:13 PM (IST)

    रूट ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि पहले टेस्ट में दर्शक की तरह टीवी पर टीम को हारते देखना बहुत मुश्किल था।

    'पहले टेस्ट में दर्शक की तरह टीवी पर टीम को हारते देखना बहुत मुश्किल था'

    निखिल शर्मा, नई दिल्ली। हाल में बेटी के जन्म के बाद नियमित कप्तान जो रूट बाकी बचे मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करने को तैयार हैं। वह जो डेनली की जगह लेंगे। रूट ने कहा कि टीम की जीत के लिए मुश्किल फैसले लेने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि पहले टेस्ट में दर्शक की तरह टीवी पर टीम को हारते देखना बहुत मुश्किल था। उम्मीद है कि टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करेगी।

    रूट ने कहा कि जो डेनली इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह मैं टीम का हिस्सा बनूंगा। इस तरह के फैसले लेने आसान नहीं होते हैं। उन्होंने हमारे लिए अच्छा काम किया है। बेशक वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। हम अभी सीरीज को बराबर करना चाहते हैं, यही हमारे लिए जरूरी है। टीम में और क्या बदलाव होंगे, इसके बारे में रूट ने बताने से इन्कार कर दिया।

    रूट ने कहा कि जब आप खेल से जुड़े रहते हो और कुछ नहीं कर पाने की स्थिति में होते हो तो यह बहुत मुश्किल समय होता है। यह खेल मेरे लिए बहुत खास है। हालांकि हमारा भी परिवार है। यह समय मेरी जिंदगी का अच्छा समय था। मैं पूरी तरह से फिट था, लेकिन मैदान पर नहीं जा सकता था। वहीं, मैंने देखा कि बेन स्टोक्स ने कई मुश्किल फैसले लिए। कई चीज मैं उनसे सीखना चाहूंगा। उन्होंने बहुत अच्छा किया है। दूसरे टेस्ट में टीम की रणनीति क्या होगी, रूट इसको लेकर साफ नजरिया रखते हैं।

    उन्होंने कहा कि आसान तरीके से कहूं तो हम गेंदबाजी पर ध्यान देंगे। उन्होंने कई बार हमें हराया है। वह मुश्किल टीम है। हमने कई मुश्किल मैच खेले हैं। उन्होंने बहुत सुधार किया है। वह मैदान पर शानदार हैं। हम भी मैदान पर जाकर अच्छा खेलने को तैयार हैं। रोरी ब‌र्न्स और डॉम सिब्ले ने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी। कप्तान रूट दोनों के प्रदर्शन से खुश हैं।

    उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वे लंबे समय तक हमारे लिए ऐसा करते रहें, एक अच्छे क्रिकेटर को बड़े स्कोर करने होते हैं। वे भी ऐसा ही करते नजर आए हैं। उम्मीद है वह आगे भी ऐसा ही करेंगे। हां, लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद लय में आने में वक्त लगेगा। जैक क्रॉले के बारे में उन्होंने कहा कि आपने उसमें सुधार देखा होगा। उनका खेल मजबूत हो रहा है। जैक ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने चीजों को समझा है।