Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs NZ 1ST Test: पूर्व भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की पिच को कोसा, कहा- भारत में ऐसा होता तो मच जाता बवाल

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 02:09 PM (IST)

    लार्डस टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। पहले न्यूजीलैंड की टीम 132 बनाकर आउट हो गई तो बाद में खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी अपने 7 विकेट गिर दिए।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स टेस्ट (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हो रहे लार्ड्स टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले केवल 132 रन बनाकर आलआउट हो गई तो खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम के भी 116 रन पर 7 विकेट गिर गए और वो अब भी पहली पारी के आधार पर 16 रन पीछे है। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश ने मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरने को लेकर सवाल खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यदि भारत के पिच पर एक दिन में 17 विकेट गिरे होते तो अब तक हंगामा मच जाता और पिच को लेकर सवाल किए जाते लेकिन यह लार्ड्स में हुआ है इसलिए इस पर कोई सवाल नहीं खड़े कर रहा है।

    तेज गेंदबाजों का रहा दबदबा

    तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन तेज लार्ड्स के मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा। सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डेब्यू कर रहे मैथ्यू पाट्स ने 4-4 विकेट हासिल किए तो बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन ने 2-2 विकेट लिए तो कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 1 विकेट हासिल किया।

    मैथ्यू पाटस, पहले ही मैच में छाए

    न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मैथ्यू पाट्स ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट करके टेस्ट मैचों में अपने अंतर्राष्ट्रीय विकटों का खाता खोला। उसके बाद उन्होंने डैरिल मिचेल, टाम ब्लंडल और एजाज पटेल को आउट किया।