Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL की वजह से पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर्स हुआ आग बबूला, न्यूजीलैंड प्लेयर्स पर फूटा गुस्सा

    गुजरात की ओर से खेलते हुए केन विलियमसन सीजन के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी जैसे- लॉकी फर्ग्यूसन ट्रेंट बाउल्ट डेवोन कॉनवे और टिम साउदी साथ ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप इस समय आईपीएल खेल रहे हैं।

    By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 14 Apr 2023 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    कुछ कीवी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं, वहीं कई क्रिकेटर्स चोटिल हैं।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में आईपीएल का महा महोत्सव जारी है। दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर्स इस समय भारत में आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। लेकिन, आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की गैर-मौजूदगी होती। आईपीएल के समय न्यूजीलैंड टीम में स्टार प्लेयर्स की कमी की वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में खेल रहे कई कीवी खिलाड़ी

    एक तरफ जहां कुछ कीवी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं, वहीं कई क्रिकेटर्स चोटिल हैं। न्यूजलैंड टीम में बड़े खिलाड़ियों के न होने से नाराज अब्दुल रज्जाक ने कहा कि किसी भी प्लेयर्स के लिए उसकी पहली प्राथमिकता उसकी राष्ट्रीय टीम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यह बात समझ नहीं आती है कि खिलाड़ियों को किस तरह अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) हासिल कर लेते हैं।

    बता दें कि गुजरात की ओर से खेलते हुए केन विलियमसन सीजन के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी जैसे- लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, डेवोन कॉनवे और टिम साउदी, साथ ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप इस समय आईपीएल खेल रहे हैं।

    वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मुकाबला खेला जाने वाला है। न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लेथम करने वाले हैं।

    मैच में नहीं आएगा मजा: रज्जाक

    अब्दुल रज्जाक ने कहा,"सबसे पहले न्यूजीलैंड को अपने सबसे मजबूत टीम के साथ पाकिस्तान खेलने आना चाहिए था। कुछ आईपीएल में गए, कुछ अनफिट हुए। श्रृंखला में कोई दिलचस्पी नहीं है। जब हमने टेस्ट खेला, तो यह उनकी पूरी ताकत वाली टीम थी और हमने रोमांचक खेल देखे।

    उन्होंने आगे कहा," उनके पास (न्यूजीलैंड) अभी मजबूत खिलाड़ी नहीं हैं। यह वैसा ही लगता है जैसा हमने उस टीम को भेजा था जब हम अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे। उनके नियम और शर्तें अलग हैं, उनके खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं। मुझे नहीं पता कि इन लोगों को लीग में खेलने के लिए एनओसी कैसे मिल सकता है। पहली प्राथमिकता हमेशा राष्ट्रीय टीम होती है। यह बहुत अजीब है कि उन्होंने एक युवा टीम के साथ यात्रा की है।"

    गौरतलब है कि पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज रमादान के समय में खेली जा रही है तो मैच के समय में बदलाव किया गया है। पाकिस्‍तान में रात 9 बजे जबकि भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 9:30 बजे शुरू होगा।