Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए भारतीय तेज गेंदबाज ने ड्रेसिंग रूम के अनुभव के बारे में बताया कुछ ऐसा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 07:39 PM (IST)

    सिद्धार्थ कौल ने कहा कि वो श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने चुने जाने का इंतजार कर रहे थे।

    Hero Image
    इस नए भारतीय तेज गेंदबाज ने ड्रेसिंग रूम के अनुभव के बारे में बताया कुछ ऐसा

    धर्मशाला। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कहा कि वो श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने चुने जाने का इंतजार कर रहे थे। कौल का टीम में चयन उस वक्त हुआ है जब टीम के पास तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। ऐसे वक्त में भारतीय टीम में जगह बनाना वाकई एक बड़ी कामयाबी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौल ने कहा कि मैं मैचों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हू्ं। मुझे टीम में चुना गया मैं इसके लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं साथ ही मेरा सपना सच हो गआ। मैं किसी भी सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होकर जाता हूं जिससे मुझे घरेलू क्रिकेट, आइपीएल या फिर भारत के लिए खेलने में मदद मिलेगी। मैं टीम की जरूरत के मुताबिक काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी को अपने भारतीय टीम में चुने जाने की खबर एक रणजी मैच के दौरान मिली थी।  

    जब कौल से भारतीय ड्रेसिंग रूम के पहले दिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक कमाल का अनुभव था। मैं इसे बता नहीं सकता कि मैंने कैसा महसूस किया था। मुझे जब भारतीय टीम में सेलेक्ट किए जाने के बारे में बताया गया तो मैं एकदम चुप हो गया। मैं उस वक्त गेंदबाजी कर रहा था और दौड़ रहा था। मेरे आसपास क्या हो रहा था उसके बारे में मुझे नहीं पता। मैं टीम में चुने जाने से धन्य हो गया। 

    विराट कोहली की अगुआई में 2008 अंडर19 विश्व कप खेल चुके कौल ने कहा कि वो अब उस दौर से काफी आगे आ चुके हैं और भारतीय टीम में उनका चुनाव घरेलू मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। कौल ने कहा कि मुझे आइपीएल और इंडिया ए में खेलने का मौका मिला और मैंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले पांच वर्षों में घरेलू स्तर पर की गई गेंदबाजी से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और इससे मुझे अपनी गेंदबाजी को सुधारने में और मदद मिली। इससे मुझे ये पता चला कि कुछ विशेष परिस्थितियों में किस तरह से गेंदबाजी करनी है। घरेलू स्तर पर गेंदबाजी करने से मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद मिली। 

    कौल से पूछा गया कि भारतीय अंडर19 टीम में चुने जाने के बाद से उनकी क्रिकेट में कैसी जर्नी रही है इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इस खेल से प्यार है। मैं इस खेल को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे लगातार आगे बढ़ना है। मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिटनेस काफी अहम है और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें