Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर-सहवाग OUT, रोहित-कोहली IN... Dinesh Karthik ने चुनी भारत की बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग- XI

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    Dinesh Karthik दिनेश कार्तिक ने भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 विश्व कप प्लेइंग-11 चुनी है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनर के तौर पर शामिल किया है जबकि गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को ड्रॉप किया। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो युवराज सिंह को चौथे नंबर पर चुना गया है। एमएस धोनी को कप्तान और विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

    Hero Image
    Dinesh Karthik ने चुनी भारत की ऑलटाइम टी20 WC XI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने भारत की बेस्ट टी20 विश्व कप प्लेइंग-11 चुनी है। 40 साल के दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर प्लेइंग-11 चयन करते हुए 2024 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा और रोहित शर्मा को रखा है, जबकि गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को ड्रॉप कर हर किसी को चौंकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dinesh Karthik ने चुनी भारत की ऑलटाइम टी20 WC XI

    दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on India T20 WC Playing XI) ने प्लेइंग-11 का चयन करते हुए ओपनर के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है। 2024 टी20 विश्व कप एडिशन में रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 8 पारियों में 257 रन बनाए, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल रही, जबकि विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंद पर 76 रन बनाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।

    नंबर-3 के लिए दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार यादव को रॉबिन उथप्पा पर तरजीह दी। नंबर -4 के लिए युवराज सिंह को उन्होंने चुना।

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने 2007 एडिशन में 148 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक और 6 सिक्स इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जड़े थे। कार्तिक ने फिर धोनी को बतौर कप्तान और विकेटकीपर चुना। नंबर-6 पर हार्दिक पांड्या, जबकि नंबर-7 पर रवींद्र जडेजा का चयन किया।

    Dinesh Karthik ने जोगिंदर शर्मा को नहीं चुना

    बॉलिंग डिपार्टमेंट में नंबर-8 पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik News) ने पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अश्रर पटेल पर तजीह दी। नंबर-9 पर उन्होंने अर्शदीप सिंह को चुना, जिन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में कुल 17 विकेट लिए थे।

    उन्होंने जोगिंदर शर्मा को ड्रॉप किया, जिन्होंने 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में 13 रन डिफेंड किए थे। नंबर-10 पर उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को चुना। आखिरी स्पॉट के लिए उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चयन किया, जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था।

    दिनेश कार्तिक द्वारा चुनी गई प्लेइंग-XI

    रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

    यह भी पढ़ें- 'एमएस धोनी ने मुझे गिरगिट बना दिया था', माही के कारण अपने रंग बदलने पर मजबूर हो गए थे दिनेश कार्तिक

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले दिनेश कार्तिक ने चुनी अपनी ऑल टाइम T20I इंडिया 11, शुभमन गिल को नहीं दी जगह