Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच Gautam Gambhir को ब्रेक दो! भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने दे डाली अनोखी सलाह; समझें क्या कहना चाहा?

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की खूब आलोचना हो रही हैं। गौतम गंभीर को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई। कोच के तौर पर गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत से ही खराब रही। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने उन्हें अहम सलाह दी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 12 Jan 2025 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    Gautam Gambhir को Dinesh Karthik ने दी अहम सलाह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की खूब आलोचना हो रही हैं। गौतम गंभीर को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच के तौर पर गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत से ही खराब रही। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका में 0-2 से वनडे सीरीज गंवा दी और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कोच गंभीर को अहम सलाह दी हैं।

    Gautam Gambhir को Dinesh Karthik ने दी अहम सलाह

    दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि गंभीर को थोड़ी छूट देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एक कठिन समय में कार्यभार संभाला है और राहुल द्रविड़ के सफल कार्यकाल के बाद उनके जैसे पदभार को संभालना आसान नहीं था।

    बता दें कि गंभीर के नेतृत्व में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 20 साल बाद वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद ही खत्म होने वाला था रोहित शर्मा का टेस्ट करियर, 'खास लोगों' ने बचा लिया, तभी से नाराज हैं गौतम गंभीर

    कार्तिक ने यह भी कहा कि अगले कुछ महीनों में गंभीर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिछले सप्ताह भारत ने बीते दस सालों में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई, जिसके बाद गंभीर की आलोचना बढ़ गई है। गंभीर के नेतृत्व में रिपोर्ट्स में ड्रेसिंग रूम में असंतोष और रोहित के साथ उनके रिश्ते पर भी सवाल उठे हैं।

    कार्तिक ने कहा,

    "गौतम गंभीर के मामले में आपको थोड़ा छूट देना चाहिए क्योंकि वह एक बहुत कठिन समय में आए हैं। राहुल द्रविड़ के सफल कार्यकाल के बाद उनका नेतृत्व करना आसान नहीं है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सफलता पाई है, जहां उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका सफर बहुत कठिन रहा है।"

    उन्होंने आगे कहा कि हां, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सफलता मिली, लेकिन उसके बाद से चीजें खराब हो गई हैं। वह चाहते हैं कि कोहली और रोहित यह तय करें कि उनके लिए क्या सही है। उनका सबसे बड़ा निर्णय यह है कि क्या वह अपने वर्तमान खिलाड़ियों के साथ खुश हैं। कार्तिक ने ये भी कहा कि गंभीर को बस जितना हो सकें आजादी दें, उन्हें ड्रेसिंग रूम में वह सुरक्षा दें जो वह चाहते हैं। वहां एक बहुत अच्छी और सुरक्षित जगह रखने की कोशिश करें।