Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को नहीं टीम के जीत का भरोसा, कहा- टेस्ट सीरीज में 4-0 या 3-0 से हराएगा भारत

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 02:57 PM (IST)

    पूर्व क्रिकेटर लॉयड ने भारत के इस सीरीज में जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहामुझे लगता है कि बिना किसी शक के भारतीय दमदार जीत दर्ज करेगी। सीरीज का नतीजा 3-0 या फिर 4-0 हो सकता है लेकिन अगर मैं गलत साबित हुआ तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। यहां तक के इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भी टीम इंडिया के जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भारत के इस सीरीज में 4-0 या 3-0 के जीत की भविष्यवाणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड ने कहा, "भारतीय टीम ही फेवरेट होगी सीरीज में लेकिन यह इंग्लैंड के लिए अच्छा होगा कि वह एक अंडरडॉग की तरह उतरेंगे। श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का फायदा इंग्लैंड की टीम को मिलेगा क्योंकि भारत में कंडीशन लगभग वैसा ही मिलेगा। अगर मुझे सीरीज में किसी पर दांव लगाना हो तो वह भारतीय टीम ही होगी।"

    सीरीज में नतीजे का अनुमान लगाते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने भारतीय टीम के विजेता बताया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बिना किसी शक के भारतीय दमदार जीत दर्ज करेगी। सीरीज का नतीजा 3-0 या फिर 4-0 हो सकता है लेकिन अगर मैं गलत साबित हुआ तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।"

    इरफान पठान ने पहले टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, हार्दिक पांड्या टीम में नहीं, इन खिलाड़ियों को जगह

    पूर्व क्रिकेटर ने भारत को दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बताया, उन्होंने कहा, "भारतीय टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपने नियमित कप्तान को बिना मात देकर दिखाया है। उनकी टीम काफी संतुलित है और बल्लेबाज बहुत ही कमाल के हैं। नासिर ने कहा कि भारत जडेजा को मिस करेगा लेकिन मुझे लगता है कि अक्षर पटेल बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं जिस तरह से वह स्पिनर कराते हैं।"

    "जो रूट को भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी करनी होगी और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोहली को शांत रखना होगा। इंग्लैंड के ओपनरों को भी अच्छा करना होगा जैसा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में किया। मैं डॉम सिब्ले से काफी खुश हूं क्योंकि पिछली पारी में वह काफी अच्छे नजर आए थे।"