Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली पांचवें टेस्ट मैच में भी क्यों नहीं बना पाएंगे बड़ा स्कोर, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने बताया कारण

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 06:33 PM (IST)

    India vs England test series 2021 विराट कोहली ने मौजूदा दौरे में अब तक 7 पारियों में 31.14 की औसत से 218 रन बनाए हैं। उन्होंने भले ही दो अर्धशतक लगाए हों लेकिन उन्हें तिहरे अंकों में बदलने में असफल रहे।

    Hero Image
    टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। खराब शुरुआत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर धीरे-धीरे अपनी लय में लौट रहे हैं। उन्होंने दो पारियों में बैक-टू-बैक अर्द्धशतक बनाया और रविवार को इसे लगातार तीन कर देते, लेकिन 44 रन पर बल्लेबाजी करते हुए वे मोइन अली का शिकार हो गए। इस टेस्ट सीरीज में अब एक मैच और शेष बचे हैं, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर डेविड लॉयड का मानना है कि कोहली  मैनचेस्टर में बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने मौजूदा दौरे में अब तक 7 पारियों में 31.14 की औसत से 218 रन बनाए हैं। उन्होंने भले ही दो अर्धशतक लगाए हों, लेकिन उन्हें तिहरे अंकों में बदलने में असफल रहे। डेली मेल से बात करते हुए, लायड की राय थी कि इंग्लैंड की टीम के पास मेहमान कप्तान को रोकने के लिए अद्भुत योजनाएं हैं और इसकी वजह से वो पांचवें टेस्ट मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। 

    लायड ने आगे कहा कि, 'विराट कोहली 30,40,50 के स्कोर के आसपास रह सकते हैं, लेकिन वो क्लिक नहीं कर सकते हैं। इंग्लैंड की टीम के पास उनके लिए बेहतरीन योजनाएं हैं। भारतीय कप्तान इस टेस्ट सीरीज में अब तक खुद को व्यक्त नहीं कर पाए हैं। हालांकि एक मैच उनके पास और है, लेकिन मैं उन पर दांव नहीं लगाउंगा क्योंकि वो शायद ही बड़ी पारी खेल पाएं।' आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 0,42,20,7,55,50,44 रन की पारी खेली है। वो पिछले दो साल से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में आखिरी शतकीय पारी खेली थी। विराट अब अगला इंटरनेशनल शतक कब लगाते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner