Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav की शतकीय पारी पर क्रिकेटरों ने बांधे तारीफों के पुल, कोहली ने बताया वीडियो गेम वाली पारी

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 05:06 PM (IST)

    सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामना देने वालों की लंबी कतार लग गई है। इस क्रम में विराट कोहली ने उनकी इस शतकीय पारी को वीडियो गेम वाली इनिंग बताया है।

    Hero Image
    IND vs NZ T20I: सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में 65 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने केवल 51 गेंद में 111 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। यह उनके करियर का दूसरा T20I शतक है। पहला शतक उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या ने की रोहित शर्मा की बराबरी की

    इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

    विराट ने की सूर्या की पारी की तारीफ

    विराट कोहली, जो पहले भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर चुके हैं उन्होंने उनकी इस पारी को वीडियो गेम वाली पारी बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा "मैंने जरूर इस पारी को लाइव नहीं देखा लेकिन इतना कह सकता हूं कि यह और एक वीडियो गेम वाली पारी होगी। उसने साबित किया कि वह क्यों दुनिया में बेस्ट हैं।

    इसके अलावा सूर्या की इस पारी को लेकर अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी जमकर प्रशंसा की है। वसीम जाफर ने सूर्या की इस पारी को रजनी स्टाइल में बताने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है।

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिवरामाकृष्णन ने उन्हें टी20 का बेस्ट बैट्यमेन बताया।

    इरफान पठान ने लिखा है कि सूर्या किसी भी ग्रह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

    मोहम्मद शमी ने भी उनकी इस पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

    सूर्यकुमार की तारीफ द ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने भी की है।