Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है T20 world cup, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2020 12:28 AM (IST)

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को घर पर रहने की सलाह दी है। उम्मीद की जा रही है साल के छठे महीने से शायद हालात बेहतर हो जाए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है T20 world cup, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत

    सिडनी, एफपी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया मुश्किल में हैं। इस महामारी की वजह से तमाम खेलों के आयोजन स्थगित किए जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बाद मंडरा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को घर पर रहने की सलाह दी है। उम्मीद की जा रही है साल के छठे महीने से शायद हालात बेहतर हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गवर्निंग बॉडी ने ज्यादातर कर्मचारियों को इस बात की सूचना दी है कि 27 अप्रैल तक उन्हें घर पर रहना होगा और इस दौरान उनकी सैलरी में 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

    रॉबर्ड्स ने कहा उम्मीद करता हूं कि खेल को वापस से लौटने में साफ तौर पर 30 जून तक का वक्त लग सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेवसाइट की रिपोर्ट से मुताबिक इस वक्त क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चर्चा जारी है। इसमें खिलाड़ियों के पैसों के जुड़ी जरूरी चीजों की बातों पर चर्चा हुई। 

    खाली स्टेडियम में हो सकते हैं विश्व कप के मुकाबला

    सीए इस बात को लेकर आशावादी है कि 2021-21 का उसका क्रिकेट कार्यक्रम सही जाएगा। इसी में अक्टूबर में खेला जाने वाली आईसीसी टी20 विश्व कप भी है। साथ ही भारत का हाई वोल्टेज दौरा भी शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह विश्व कप और टेस्ट सीरीज खाली स्टेडियम में भी कराए जा सकते हैं।

    कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुआ खेल

    अब जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी अधिकारी कोविन रोबोर्ड्स ने मुकाबलों के छोटा करना होगा। "खेल के उद्योग पर कोरोना वायरस महामारी का असर किसी भी खेल की तुलना में बहुत बड़ा है।" 

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी भी अन्य खेल की संस्था के जैसा जल्दी वापसी, ट्रेनिंग और खेलने की उम्मीद कर रही है। लेकिन इस बारे में कोई भी पक्की तौर पर नहीं कह सकता है कि वापसी की संभावना कब तक हो सकती है। इस वक्त जिस जैसी स्थिति है उसके मुताबिक कई अलग अलग चीजों पर विचार किया जा रहा है।