Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिखाया बड़ा दिल, कोरोना से लड़ने के लिए दान की बड़ी रकम

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 02:37 PM (IST)

    COVID-19 England players agree for pay cut इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से बहुत अच्छा कदम उठाया गया। पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों ने अपनी सैलरी में कटौती कराने का फैसला लिया।

    वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिखाया बड़ा दिल, कोरोना से लड़ने के लिए दान की बड़ी रकम

    लंदन, पीटीआइ। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। कोविड 19 के संक्रमण से जूझ रहे इंग्लैंड को पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने सहायता राशि के तौर पर अपनी सैलरी में कटौती कराने का फैसला लिया है। दोनों ही टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी सैलरी में कटौती करवाते हुए कोविड 19 महामारी के लड़ने के लिए 5 लाख पाउंड दान में देने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया जब पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों ने एक साथ अपनी सैलरी में कटौती कराने का फैसला लिया। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के सामने अपनी सैलरी में 20 प्रतिशत कटौती करवाने का प्रस्ताव रखा था। बोर्ड अपने खिलाड़ियों के सामने रखे गए इस प्रस्ताव का प्रोफेशनल क्रिकेट एसोसिशन की तरफ उनके प्रतिनिधित्व करने वाले से जवाब की उम्मीद के इंतजार में थे।

    इंग्लैंड पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों ने साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि वो अपनी सैलरी की 20 प्रतिशत की कटौती के बराबर 5 लाख पाउंड दान में देखे। यह राशि अप्रैल, मई और जून महीने की खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी है।

    खिलाड़ियों द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, "ऑल इंग्लैंड मेन्स के सालाना करार के तहत आने वाले क्रिकेटरों ने बैठक में यह फैसला लिया कि शुरुआती तौर पर अभी 0.05 मिलियन पाउंड का दान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को इस अच्छे काम के लिए दिया जाएगा।" 

    "दान में दी जाने वाली सही राशि का सारा ब्योरा अगले कुछ हफ्ते में खिलाड़ियों द्वारा दिया जाएगा। दान में दी जाने वाली यह राशि अगले तीन महीनों में सालाना करार के तहत आने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों द्वारा ली जाने वाली सैलरी जो कटौती के 20 प्रतिशत की रकम के बराबर होगी।"