Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में ऑलराउंडर की जगह के लिए प्रतिस्पर्धा अच्छी बात : केदार जाधव

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jan 2019 07:08 PM (IST)

    जाधव ने कहा कि यह किसी भी टीम के लिए अच्छी बात है कि एक स्थान के लिए आपस में इतनी प्रतिस्पर्धा है।

    टीम में ऑलराउंडर की जगह के लिए प्रतिस्पर्धा अच्छी बात : केदार जाधव

    माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। केदार जाधव का मानना है कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की जगह के लिए 'अच्छी प्रतिस्पर्धा' होना सुखद बात है।

    सीओए द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। उन्हें टीम में जगह के लिए तमिलनाडु के विजय शंकर से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। स्पिनर ऑलराउंडर जाधव भी टीम में जगह के दावेदार हैं। जाधव ने कहा, 'यह किसी भी टीम के लिए अच्छी बात है कि एक स्थान के लिए आपस में इतनी प्रतिस्पर्धा है। हर बार जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलता है, उसे पता होता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में निर्णायक वनडे में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जाधव ने कहा कि हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'मैं अपने चयन की संभावना पर क्या सोचता हूं, मसला यह नहीं है। यह मेरे हाथ में नहीं है। यह चयनकर्ता का फैसला होता है और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे। हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है और भारत के लिए खेलना है तो प्रतिस्पर्धा का सामना करना ही होगा।' जाधव ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी बीच के और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की अधिकांश जिम्मेदारी खुद लेते हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें