Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओए ने कहा- युवराज हैं स्पेशल इसलिए खेल सकते हैं विदेशी टी20 लीग में, अन्य को नहीं मिलेगी इजाजत

    युवराज सिंह के अलावा किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमित सीओए नहीं देगा।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 15 Aug 2019 09:55 PM (IST)
    सीओए ने कहा- युवराज हैं स्पेशल इसलिए खेल सकते हैं विदेशी टी20 लीग में, अन्य को नहीं मिलेगी इजाजत

    नई दिल्ली, आइएएनएस। बीसीसीआइ (BCCI) ने कनाडा में खेली गई ग्लोबल टी-20 लीग के लिए पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया था। इस मामले को देखकर कई पूर्व खिलाडि़यों ने राहत की सांस ली थी और उन्हें उम्मीद थी कि अन्य देशों में खेली जा रही लीगों के लिए बोर्ड उन्हें भी एनओसी दे देगा, लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) का कहना है कि युवराज का मामला अपवाद था और वह किसी और को इस तरह की एनओसी नहीं देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओए (COA) के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि भी की है। सीओए सदस्य ने कहा कि युवराज का मामला अलग मामला है। वह अपवाद है। हम किसी अन्य खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी नहीं देंगे। हमने इस मुद्दे पर चर्चा की है और फैसला लिया है कि इस पर कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। सीओए के इस फैसले ने बीसीसीआइ के अधिकारियों को हैरान कर दिया है और कहा है कि फैसलों में निरंतरता होना जरूरी है और एक खिलाड़ी को एनओसी देने के बाद नीति नहीं बदलनी चाहिए।

    बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि निरंतरता नाम की भी कोई चीज होती है, लेकिन यह इस समय बोर्ड में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऐसा नहीं है। जब खिलाडि़यों और उनके करियर की बात आती है तो मनमाना रवैया नहीं चल सकता। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकते क्योंकि वे बोर्ड की नीति में नहीं हैं और ऐसे खिलाड़ी अब संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे, ताकि वे विदेशी लीगों में खेल सकें। यह अचानक से लिया गया यू-टर्न उनके लिए बेईमानी है। बीसीसीआइ संन्यास ले चुके अपने पूर्व खिलाडि़यों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देने के लिए कभी राजी नहीं होती है, लेकिन सीओए ने युवराज के मामले में उसने एनओसी दे दी, जो एक अपवाद है।