'मैं डिप्रेशन में था, कुंबले के सामने रोया भी', क्रिस गेल ने पंजाब में हुई बेइज्जती पर किए सनसनीखेज खुलासे
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार और अपने मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर क्रिस गेल भी तनाव में रहे थे और डिप्रेशन में चले गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है। ये मामला आईपीएल का है। तब गेल पंजाब किंग्स में खेलेते थे और फ्रेंचाइजी में किए जा रहे खराब व्यवहार से दुखी थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों के लिए तनाव पैदा करने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल खुद एक बार डिप्रेशन में चले गए थे। गेल ने खुद इस बात का खुलासा किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया है कि आईपीएल में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) की तरफ से खेलते हुए उन्हें एहसास हुआ कि वह डिप्रेशन में जा रहे हैं।
गेल आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेले। इस लीग की शुरुआत उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी। इसके बाद वह लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में खेले। आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और नीलामी में कोई खरीदार उन्हें मिला नहीं था। ऐसे में साल 2018 में वह पंजाब किंग्स की टीम में पहुंचे और इसी फ्रेंचाइजी से वह रिटायर हो गए।
गेल को महसूस हुई थी बेइज्जती
गेल ने पंजाब किंग्स के साथ अपने समय को याद किया है और कहा है कि उन्हें इस फ्रेंचाइजी में सम्मान नहीं मिला था जिसके कारण उन्होंने समय से पहले टीम के साथ नाता तोड़ लिया था। उन्होंने बताया कि एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर उनसे फ्रेंचाइजी में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया जिसके कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे और कोच अनिल कुंबले से बात करते हुए वह रोए भी थे।
गेल ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मेरा आईपीएल पंजाब के साथ समय से पहले खत्म हो गया। मुझे किंग्स इलेवन में सम्मान नहीं मिला। एक सीनियर बल्लेबाज जिसने इस लीग के लिए काफी कुछ किया है, उस तौर पर मुझसे अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। उन्होंने मुझसे बच्चे की तरह व्यवहार किया। जीवन में पहली बार मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं।"
गेल ने कहा, "मैं अनिल कुंबले से बात करते हुए रोने लगा था क्योंकि मैं सच में दुखी था। मैं उनसे और जिस तरह से फ्रेंचाइजी चल रही थी उससे दुखी था। राहुल ने मुझसे कहा था कि क्रिस रुको तुम अगला मैच खेलोगे। मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
तीन सीजन रहे साथ
पंजाब के साथ गेल ने तीन सीजन खेले। इस दौरान उनका औसत 40 का रहा। 2021 का सीजन उनके लिए खराब रहा जिसमें उन्होंने 193 रन ही बनाए थे। वो दौर कोविड का था और गेल ने बायो बबल के कारण सीजन को बीच में छोड़ने का फैसला किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।