Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ सलेक्टर का खुलासा, बताया किस बल्लेबाज ने हल की भारतीय टीम की नंबर 4 की मुश्किल

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2019 01:42 PM (IST)

    भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया है कि किस बल्लेबाज ने भारतीय टीम की नंबर 4 की मुश्किल को हल किया है।

    Hero Image
    चीफ सलेक्टर का खुलासा, बताया किस बल्लेबाज ने हल की भारतीय टीम की नंबर 4 की मुश्किल

    नई दिल्ली, पीटीआइ। वर्ल्ड कप 2015 के बाद से भारतीय टीम को नंबर चार के लिए बल्लेबाज की तलाश थी जो सधी हुई पारियों के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। फिलहाल, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जो बयान दिया है उससे लग रहा है कि भारतीय टीम की ये मुश्किल हल हो गई और भारतीय टीम को शॉर्ट फॉर्मेट में नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में श्रेयस अय्यर ने दो साल में अपने खेल में जो सुधार किया है उससे वह भारतीय क्रिकेट टीम की चौथे क्रम की परेशानी को दूर कर सकते हैं। अय्यर ने नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान में लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

    अंदर-बाहर भी हुए हैं श्रेयस अय्यर

    24 साल के श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे खेले, लेकिन दो महीने बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, जब न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय टीम का विश्व कप 2019 से सफर समाप्त हो गया तो एक बार फिर चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया और उन्हें घरेलू प्रदर्शन के आधार पर इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया।

    इस बारे में एमएसके प्रसाद ने कहा, "अगर आपको याद हो तो हमने अय्यर को 18 महीने पहले (जब कोहली को विश्राम दिया गया था) वनडे टीम में शामिल किया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। दुर्भाग्य से हम उन्हें टीम में बरकरार नहीं रख सके। अय्यर ने हालांकि अपने खेल में काफी सुधार किया है, जिससे वनडे और टी-20 टीमों में चौथे क्रम की परेशानी से टीम को उबार सकते हैं।" घरेलू प्रतियोगितओं में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले इस बल्लेबाज ने घरेलू और भारत-ए टीम के लिए रनों का अंबार लगाया।