Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: Shubman Gill को ड्रेसिंग रूम से मिला खास मैसेज और मचा दी तबाही, उप-कप्तान ने किया खुलासा

    भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने पहले ही मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। इस मैच में टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया। मैच के बाद गिल ने बताया है कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान ड्रेसिंग रूम से खास मैसेज मिला था जिसके बाद उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की थी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 20 Feb 2025 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ जमाया शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की दमदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। गिल ने मैच के बाद बताया है कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से स्पेशल मैसेज मिला था जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल ने इस मैच में नाबाद 101 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया। गिल ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे। गिल की इस पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश द्वारा रखे गए 229 रनों के टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस पारी के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: शुभमन गिल ने शतक के साथ मारा स्पेशल 'चौका', करियर में पहली बार किया ऐसा काम

    ड्रेसिंग रूम से मिला खास मैसेज

    मैच के बाद गिल ने अपनी पारी पर बात की और बताया कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से एक मैसेज मिला था जिसके बाद उन्होंने विकेट पर पैर जमा लिए। मैच के बाद गिल ने कहा, "ये मेरी सबसे संतोषजनक पारी है। मेरी आईसीसी इवेंट्स में पहली सेंचुरी भी है। जब मैं और रोहित उतरे थे तब गेंद को खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आ रही थी। इसलिए फिर गेंदबाजों के खिलाफ पैरों का इस्तेमाल करने की कोशिश की।"

    गिल ने कहा, "जब स्पिनर आए तो तब कोहली और मैंने फैसला किया कि स्पिनरों को कैसे खेलना है। गेंद को मारना आसान नहीं था। एक समय हम पर दबाव था और तब ड्रेसिंग रूम से मैसेज मिला कि किसी एक को अंत तक खेलना है।"

    ऐसा रहा मैच

    बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने उसके पांच विकेट 35 रनों पर ही खो दिए। फिर जाकिर अली और तौहिद के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई जिससे बांग्लादेश की टीम 228 रनों के कुल स्कोर तक जा सकी। भारत को गिल और रोहित ने तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए।

    विराट कोहली 22, श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल आठ रन बनाकर आउट हो गए। फिर गिल और राहुल ने अंत तक खड़े होकर भारत को जीत दिलाई। गिल लगातार चार मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे। ये उनका वनडे में आठवां शतक भी

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के कैच छोड़ने पर अक्षर पटेल ने क्या बोल दिया, सुनकर आपको भी नहीं होगा यकीन