Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के CEO सुंदर पिचाई ने बताया किसके बीच होगा World Cup 2019 का फाइनल

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2019 07:19 AM (IST)

    गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को लगता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

    Google के CEO सुंदर पिचाई ने बताया किसके बीच होगा World Cup 2019 का फाइनल

    वाशिंगटन, प्रेट्र।  ICC Cricket World Cup 2019: गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को लगता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में भारत बाजी मार ले जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के CEO सुंदर पिचाई ने यहां भारत और अमेरिका के शीर्ष कॉरपोरेट लोगों के बीच हुई समिट में कहा कि यह (विश्व कप फाइनल मैच) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए, लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बारे में कुछ नहीं कह सकते। यह दोनों भी अच्छी टीमें हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। 

    सुंदर पिचाई ने कहा कि जब मैं यहां पहली बार आया था तब मैंने बेसबॉल सीखने की कोशिश की थी। मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मेरे पहले मैच में मैंने गेंद को अच्छा मारा था, लेकिन लोगों ने उसे सराहा नहीं। जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो आप हमेशा अपना बैट लेकर भागते हैं, इसलिए मैंने बेसबॉल में भी ऐसा किया, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि बेसबॉल काफी मुश्किल है। तब मैंने सोचा कि मैं कई चीजों से तालमेल बैठा सकता हूं, लेकिन मैं क्रिकेट ही खेलूंगा। पिचाई ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत अच्छा करे, लेकिन काफी कुछ दाव पर है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप