Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे टी-20 में जीत के बाद कुलदीप यादव के लिए अंग्रेज कप्तान ने कही ये बात

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jul 2018 08:34 PM (IST)

    मोर्गन ने एलेक्स हेल्स की पारी की भी प्रसंशा करते हुए बताया कि हेल्स ने बेहतरीन पारी खेली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरे टी-20 में जीत के बाद कुलदीप यादव के लिए अंग्रेज कप्तान ने कही ये बात

    नई दिल्ली, जेएनएन। कार्डिफ में खेले गए दूसरा टी-20 मुकाबला जीतने के बाद मेजबान इंग्लैंड टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि, कार्डिफ की पिच से भारतीय स्पिनर्स खासकर कुलदीप यादव को ज्यादा मदद नहीं मिली जिसके चलते कुलदीप बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाए इसके अलावा उन्होंने एलेक्स हेल्स की पारी की भी प्रसंशा करते हुए बताया कि हेल्स ने बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की जीत का रास्ता खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोर्गन ने मैच खत्म होने के बाद बातचीत के दौरान ये बताया कि, भारतीय स्पिनर कुलदीप एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी आगे भी जारी रखेंगे, लेकिन मेरे हिसाब से कुलदीप को जितनी मदद ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान से मिली थी उतनी मदद कार्डिफ के मैदान से नहीं मिली है। यह विकेट उछाल और पेस वाला था जिसपर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम थी। इसके अलावा हमने प्लान के मुताबिक कुलदीप को खेला और कामयाब हुए।

    इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे और मैच के दौरान ऐसा भी समय आया था जब भारतीय टीम इस मैच पर अपनी पकड़ बना चुकी थी, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अपनी शानदार पारी की बदौलत मेहमानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया हेल्स नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई और इंग्लैंड को मौजूदा सीरीज में बनाए रखा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 जुलाई को ब्रिस्टल के मैदान पर खेला जाएगा

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें