Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brian Lara ने किया दावा, ये भारतीय खिलाड़ी तोड़ेगा मेरे 400 और 501* रन के रिकॉर्ड

    वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें लगता है गिल अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते है। ब्रायन लारा ने आगे कहा कि शुभमन गिल मेरे दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकता है। गिल के पास टेलेंट की कमी नहीं है। आने वाले समय में उसका क्रिकेट में राज होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वह कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 06 Dec 2023 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    Brian Lara ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Brian Lara Prediction on Shubman Gill: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला लगातार चला आ रहा है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन लगता है। ऐसे रिकॉर्ड्स में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक से लेकर ब्रायन लारा के एक पारी में 400 टेस्ट रन शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने आनंद बाजार पत्रिका से बातचीत करते हुए इस जेनरेशन का बेस्ट बैटर शुभमन गिल को बताया है।

    Brian Lara ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

    दरअसल, ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें लगता है 24 साल के शुभमन गिल अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते है। ब्रायन लारा ने आगे कहा कि शुभमन गिल मेरे दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकता है। गिल के पास टेलेंट की कमी नहीं है। आने वाले समय में उसका क्रिकेट में राज होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वह कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे। गिल मेरे रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: Deepak Chahar दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे! भारतीय तेज गेंदबाज बोले- पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं

    उन्होंने आगे कहा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक (विश्व कप में) नहीं लगाया, लेकिन उन्होंने जो पारियां पहले खेली हैं उनको देखा। उन्होंने सभी फॉर्मेट में शतक लगाया है, वनडे में दोहरा शतक है और आईपीएल में मैच विनिंग पारी खेली है।

    बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रायन लारा ने नाबाद 501 रन की पारी खेली थी। साल 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशॉयर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ ब्रायन लारा के बल्ले से ये रिकॉर्डतोड़ पारी निकली थी।

    ब्रायन लारा ने साल 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रच दिया। ब्रायन लारा दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने एक पारी में 400 रन बनाए। इस ऐतिहासिक पारी में लारा ने 582 गेंदों का सामना किया था। ब्रायन लारा की इस पारी में 43 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।