Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बैश लीग की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ब्रैंडन मैकुलम में दी कमाल की सलाह

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2020 01:52 PM (IST)

    ब्रैंडन मैकुलन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इस लीग में अगर न्यूजीलैंड की टीम को शामिल किया जाता है तो इससे दर्शकों की इसमें और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ सकती है।

    बिग बैश लीग की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ब्रैंडन मैकुलम में दी कमाल की सलाह

    आकलैंड, प्रेट्र। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि उनके देश की टीम को भी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में शामिल किया जाए जिससे कि इस टी 20 लीग में फैंस की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़े। मैकुलन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इस लीग में अगर न्यूजीलैंड की टीम को शामिल किया जाता है तो इससे दर्शकों की इसमें और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ सकती है क्योंकि पिछले दो साल में इस लीग के दौरान मैदानी दर्शक और टीवी के दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रैंडन मैकुलम ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए कहा कि सच कहूं तो बिग बैश की लोकप्रियता में पिछले कुछ समय से कमी आयी है और आस्ट्रेलियाई खेल प्रशंसकों की नजरों इसे फिर से दिलचस्पी हासिल करने का और बीबीएल में न्यूजीलैंड की एक टीम को लाने का यह बढ़िया मौका है। हालांकि मैकुलम के इस विचार पर सीए गौर करेगा या नहीं ये देखना जरूर दिलचस्प होगा। 

    उन्होंने साथ ही कहा कि आप न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को लोकल प्लेयर्स के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई इंटरनेशनल प्लेयर इन यात्रा संबंधित बैन के कारण इसमें भाग नहीं ले पायेंगे। दोनों देशों में अब कोविड19 संक्रमण के मामलों में कमी जारी है तो सरकारी स्तर पर दोनों देशों के बीच यात्रा को अनुमति देने की बातें चल रही हैं। पिछले हफ्ते आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने न्यूजीलैंड के 36 रग्बी खिलाड़ियों और स्टाफ को देश में प्रवेश के प्रतिबंध में छूट दी थी।

    कोविड19 महामारी के चलते पूरी दुनिया में सभी क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं जिसमें कई दौरे और टूर्नामेंट या तो रद्द हो गये या इन्हें फिर स्थगित कर दिया गया। यहां तक कि 18 अक्टूबर को शुरू होने वाले टी20 विश्व कप पर भी अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं। आस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने यात्रा संबंधित पांबदियां लगायी हुई हैं।