Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में होंगे फुस्स', कंगारुओं का माइंड गेम शुरू, भारतीय ओपनर के बारे में कही बहुत बड़ी बात

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:52 PM (IST)

    भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर नजरें होंगी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने कहा है कि उछाल भरी पिचों पर यशस्वी सहित भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी होगी। फिंच ने पंत और कैरी को लेकर बड़ी बात कही है।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही एक कड़ी और मुश्किल टीम रही है। इस टीम के खिलाफ खेलना बहुत बड़ी चुनौती रहा है। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कि ये टीम मैदान पर दमदार खेल दिखाती है। बल्कि इसलिए भी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम माइंड गेम खेलने में भी मास्टर है। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्र्रेलिया के दौरे पर है और इस टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी की नजरें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पर तो होंगी ही। लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फोकस में रहेंगे। इस बल्लेबाज ने भारत में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। अब देखना है कि वह विदेशी जमीन पर कैसे खेलते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने यशस्वी की प्रतिभा को सिरे से खारिज कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारत को मिली चेतावनी, खिलाड़ी, कोच, पूर्व क्रिकेटर ने नहीं बल्कि इस शख्स ने भारत को डराया

    फेल रहें यशस्वी

    हैडिन ने कहा है कि यशस्वी शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरी पिचों पर वह चल नहीं पाएंगे। हैडिन ने LiSTNR Sport पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के सामने टिक पाएंगे। मैं जानता हूं कि यशस्वी शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं और यहां नहीं खेले हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह यहां पर बाउंस को संभाल पाएंगे।"

    दोनों विकेटकीपरों का रोल अहम

    वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि इस सीरीज में दोनों विकेटकीपरों का रोल अहम रहने वाला है। फिंच ने कहा कि ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी इस सीरीज में बड़ा रोल निभाएंगे। इसी पॉडकास्ट पर फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि एलेक्स कैरी और ऋषभ पंत, दोनों विकेटकीपर काफी अहम होने वाले हैं। इस सीरीज में एक या इससे ज्यादा बार टॉप ऑर्डर बिखरेगा। दोनों ही टीमों का तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार है और इसलिए टॉप ऑर्डर को परेशानी होगी। इसलिए मेरे लिए नंबर-7 पर कैरी और नंबर-6 पर पंत का रोल काफी अहम होने वाला है।"

    यह भी पढ़ें- BGT 2024: विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में धूम, अखबारों ने बदली भाषा, हिंदी-पंजाबी में किया गुणगान