'यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में होंगे फुस्स', कंगारुओं का माइंड गेम शुरू, भारतीय ओपनर के बारे में कही बहुत बड़ी बात
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर नजरें होंगी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने कहा है कि उछाल भरी पिचों पर यशस्वी सहित भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी होगी। फिंच ने पंत और कैरी को लेकर बड़ी बात कही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही एक कड़ी और मुश्किल टीम रही है। इस टीम के खिलाफ खेलना बहुत बड़ी चुनौती रहा है। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कि ये टीम मैदान पर दमदार खेल दिखाती है। बल्कि इसलिए भी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम माइंड गेम खेलने में भी मास्टर है। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्र्रेलिया के दौरे पर है और इस टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी की नजरें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पर तो होंगी ही। लेकिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फोकस में रहेंगे। इस बल्लेबाज ने भारत में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। अब देखना है कि वह विदेशी जमीन पर कैसे खेलते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने यशस्वी की प्रतिभा को सिरे से खारिज कर दिया है।
फेल रहें यशस्वी
हैडिन ने कहा है कि यशस्वी शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरी पिचों पर वह चल नहीं पाएंगे। हैडिन ने LiSTNR Sport पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के सामने टिक पाएंगे। मैं जानता हूं कि यशस्वी शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं और यहां नहीं खेले हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह यहां पर बाउंस को संभाल पाएंगे।"
Brad Haddin said - "I don't think that the Indian batters are going to stand up against our (Australia) fast bowlers in BGT". (LiSTNR Sport). pic.twitter.com/ZbCWddMlft
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 12, 2024
दोनों विकेटकीपरों का रोल अहम
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि इस सीरीज में दोनों विकेटकीपरों का रोल अहम रहने वाला है। फिंच ने कहा कि ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी इस सीरीज में बड़ा रोल निभाएंगे। इसी पॉडकास्ट पर फिंच ने कहा, "मुझे लगता है कि एलेक्स कैरी और ऋषभ पंत, दोनों विकेटकीपर काफी अहम होने वाले हैं। इस सीरीज में एक या इससे ज्यादा बार टॉप ऑर्डर बिखरेगा। दोनों ही टीमों का तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार है और इसलिए टॉप ऑर्डर को परेशानी होगी। इसलिए मेरे लिए नंबर-7 पर कैरी और नंबर-6 पर पंत का रोल काफी अहम होने वाला है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।