Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ गेंदबाजों ने दिलाई जीत- जो रूट

    जो रूट ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 05 Aug 2018 08:35 AM (IST)
    पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ गेंदबाजों ने दिलाई जीत- जो रूट

    बर्मिघम। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने उनको रन बनाने के कम मौके दिए और उन पर लगाम लगाए रखी। कई उतार-चढ़ाव के बाद भी यह शानदार टीम प्रदर्शन रहा है। हम जानते थे कि अगर हम दिन में खुद को शांत रखते हैं तो खुद को जीतने का मौका देंगे। हमने शांत रहते हुए अच्छा काम किया। तीन दिन तक दोनों टीमों की तरफ से शानदार क्रिकेट देखने को मिली। इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा और इसका फायदा हमें अगले मैच में मिलेगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट ने सैम कुर्रन की दूसरी पारी में 65 गेंदों में 63 रन की पारी की प्रशंसा की जिसके दम पर इंग्लैंड 194 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सका। उन्होंने कहा, 'कुर्रन ने खेल के सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह होनहार क्रिकेटर है। उसने बल्लेबाजी के दौरान कोई भी दबाव महसूस नहीं किया और उसने हमारी मदद की।' आपको बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी सिर्फ कप्तान विराट ने ही अच्छी पारी खेली और एक शतक व एक अर्धशतक लगाया।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें