बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी ज्यादा ये हार दिल में चुभी, युवराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दी। इसके बाद से ही भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 31 रन बनाए। दूसरी ओर विराट कोहली ने 5 मैच की 9 पारियों में 190 रन बनाए।
पीटीआई, दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट जीता।
विश्व कप विजेता पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह भारत की हार से दुखी हैं। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर सूपड़ा साफ होना भारतीय टीम के लिए बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी की हार से भी बड़ी असफलता है।
A spirited effort from #TeamIndia but it's Australia who win the 5th Test and seal the series 3-1
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/xKCIrta5fB
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
युवराज सिंह ने कही ये बात
युवराज ने कहा, मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड से हारना अधिक पीड़ादायक है, क्योंकि भारतीय टीम घरेलू मैदान पर 3-0 से हार गई। आप जानते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को तब भी स्वीकार किया जा सकता है क्योंकि आप इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में दो बार इस जीत चुके हैं और इस बार आपको हार का सामना करना पड़ा। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई वर्षों से बेहद मजबूत टीम रही है।
युवराज सिंह ने किया बचाव
युवराज ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए उनकी आलोचना करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि हम अपने दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं। लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली। वे हमसे भी ज्यादा दुखी हैं।
ये भी पढ़ें: 'अपना दिमाग लगाओ', अभिषेक शर्मा पर क्यों भड़क गए गुरू युवराज सिंह? सोशल मीडिया पर ही लगा दी क्लास
युवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि कोच के रूप में गौतम गंभीर, चयनकर्ता के रूप में अजीत अगरकर तथा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारतीय टीम के पास अभी क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले सबसे अच्छे दिमाग हैं। उन्हें यह तय करना होगा कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए सही रास्ता क्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।