Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस वजह से आई थी Virat Kohli और Sourav Ganguly के रिश्तों में खटास, जानिए क्या है पूरा विवाद

    Virat Kohli vs Sourav Ganguly Controversy विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच चल रही खींचतान इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के रिश्तों में खटास आने की वजह टीम इंडिया की कप्तानी थी।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 18 Apr 2023 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli vs Sourav Ganguly Controversy - Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच चल रही खींचतान इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। चिन्नास्वामी में बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली और गांगुली ने हाथ तक नहीं मिलाया। खबरें ऐसी भी हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने दादा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। आखिर वो कौन-सी बात थी, जिसकी वजह से गांगुली और कोहली का रिश्ता इस कदर बिगड़ गया? आइए आपको पूरा विवाद बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने छोड़ी थी टी-20 की कप्तानी

    दरअसल, यह उस वक्त की बात है जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी का छोड़ने का एलान किया था। यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कोहली की अगुवाई में औंधे मुंह गिरी थी और ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। हालांकि, विराट ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे, जबकि वनडे और टेस्ट में टीम की बागडोर संभालते रहेंगे।

    गांगुली ने छीनी थी कोहली से वनडे की कप्तानी

    असल विवाद की शुरुआत हुई साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम के साथ। जहां सिलेक्टर्स और बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए वनडे की कप्तानी विराट कोहली से छीनते हुए टीम की बागडोर 50 ओवर के फॉर्मेट में रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी। दरअसल, बीसीसीआई की चाहत थी कि व्हाइट बॉल की क्रिकेट में एक ही खिलाड़ी टीम की कमान संभाले। 

    Virat Kohli से तकरार पर Sourav Ganguly ने दिया तीखा जवाब, इसे कहते हैं जैसे को तैसा देना

    कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने मचाया था तहलका

    विराट कोहली ने वनडे कप्तानी से हाथ धोने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे सौरव गांगुली को झूठा बता डाला। दरअसल, गांगुली का कहना था कि उन्होंने विराट को फोन करके टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का गुजारिश की थी और वनडे कैप्टेंसी जाने की जानकारी भी उन्हें दी गई थी। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने साफ शब्दों में कहा था कि गांगुली ने कप्तानी को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं की और ना ही उनको कोई फोन आया।

    भारतीय क्रिकेट में आया था भूचाल

    कोहली के इस बयान ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया था और यहीं से विराट और गांगुली के रिश्ते में खटास आई थी। इसके बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का भी एलान कर दिया था। इस विवाद के बाद से कोहली और गांगुली एक-दूसरे से बातचीत करना एकदम पसंद नहीं करते हैं और दोनों एक-दूसरे को नजरअंदाज करते नजर आते हैं।