Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इतनी बुरी तरह मारेंगे ना वो...' Asia Cup में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दे भारत; पूर्व क्रिकेटर ने जताई उम्‍मीद

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 01:50 PM (IST)

    वेस्टइंडीज से पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत से हारता है तो पूरा देश निराश हो जाएगा। बासित अली ने यह भी कहा कि उन्हें डर है कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर सकता है।

    Hero Image
    Asia Cup में IND vs PAK मैच रद्द होने का पाकिस्तान को सता रहा डर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) समेत कई दिग्गजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में करारी हार के बाद एशिया कप में टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है। वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से खिताब अपने नाम किया और 1992 वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तान पर 34 साल का सूखा खत्म कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup में IND vs PAK मैच रद्द होने का पाकिस्तान को सता रहा डर

    दरअसल, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (PAK Vs WI) के बीच खेले गए तीसरे मैच में पाकिस्तान 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 92 रन पर सिमट गया। 202 रन की यह हार पाकिस्तान के वनडे इतिहास में चौथी सबसे बड़ी हार है।

    इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali IND vs PAK) ने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर कहा,

    "मैं दुआ करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, कि आप सोच भी नहीं सकते।"

    यह भी पढ़ें: Asia Cup इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, भारत का केवल एक खिलाड़ी है शामिल

    बासित अली ने अफगानिस्तान से हारने की संभावना पर भी बात करते हुए कहा,

    "अगर हम अफगानिस्तान से हार गए तो इस देश में किसी को खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जैसे ही आप भारत से हारते हैं, पूरा देश पागल हो जाता है।"

    बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज यूएई में 9 सितंबर से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी का हिस्सा होगा। एशिया कप का आयोजन यूएई के दो शहर- दुबई और अबूधाबी में होगा।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच होगा बॉयकॉट? Harbhajan Singh गुस्से से लाल; BCCI को लिया आड़े हाथ