Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दुनिया के नंबर 1 बैटर हैं Babar Azam', Asia Cup 2023 से पहले धोनी के साथी खिलाड़ी ने दिया सनसनीखेज बयान

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 08:47 PM (IST)

    एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने बड़ा बयान दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने उनका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जिसमें मथीशा अपनी क्रिकेट जर्नी बता रहे है। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस समय दुनिया का नंबर-1 बैटर बताया है। आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा।

    Hero Image
    'Babar Azam हैं दुनिया के नंबर-1 बैटर', Matheesha Pathirana ने दिया बड़ा बयान

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने बड़ा बयान दिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने उनका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसमें मथीशा अपनी क्रिकेट जर्नी बता रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस समय दुनिया का नंबर-1 बैटर बताया है। इस बयान ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। आइए जानते हैं मथीशा ने और क्या कहा?

    'Babar Azam हैं दुनिया के नंबर-1 बैटर', Matheesha Pathirana ने दिया बड़ा बयान

    दरअसल, श्रीलंकाई प्रीमियर लीग खेल रहे मथीशा पथिराथा (Matheesha Pathirana) शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 12 विकेट ले लिए है। हाल ही में श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा ने बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया का नंबर1 बल्लेबाज बताया हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और इफ्तिखार अहमद इन 3 खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

    उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं बाबर या नसीम के पास जाऊं कुछ पूछने के लिए तो वह कभी मना नहीं करते, बल्कि मुझे सिखा जरूर देते है। मुझे लगता है कि श्रीलंका में ये युवाओं के लिए अच्छा मौका है। अगर LPL हर साल हो तो ये श्रीलंका के लिए अच्छा होगा। एक क्रिकेटर के तौर पर मेरा ये सपना है कि मैं एक लीजेंड के तौर पर अपना करियर खत्म करूं।

    MS Dhoni ने बदली ‘बेबी मलिंगा’ की जिंदगी

    इसके साथ ही मथीशा पथिराना ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर कहा कि मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। सबसे पहली चीज है विनम्रता और यहीं वजह है धोनी बहुत सफल हैं। 42 साल की उम्र में वह फिट क्रिकेटर हैं जो काफी इंस्पायरिंग है।

    जब मैं आईपीएल में गया तो मैं एक बच्चा था और कोई भी मुझे नहीं जानता था। धोनी ने मुझे ट्रेन किया और कई चीज़े सिखाई। अब मुझे पता है कि किसी भी टी-20 मैच में कैसा खेलना है और मैच में अपने चार ओवरों को कैसे बैलेंस करना है।