Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली और बाबर आजम की तुलना पर आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

    कराची टेस्ट में शानदार 196 रन की पारी खेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली की एक बार फिर से तुलना हो रही है। दोनों की तुलना पर आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2022 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक कंप्लीट बल्लेबाज बताया है। बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में 196 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच बचाया था। उन्होंने 400 से अधिक गेंदें खेली थी। बाबर कप्तान के रूप में चौथी इनिंग में सर्वाधिक स्कोर करने वाले भी खिलाड़ी बने थे जबकि विराट कोहली ने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिंस से जब दोनों की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'चाहे कोई भी फार्मेट हो वे दोनों कंम्पलीट बल्लेबाज हैं। वे अपनी चुनौतियां पेश करते हैं। वे दोनों हाई क्वालिटी के खिलाड़ी हैं और दोनों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया है'

    वर्तमान में शीर्ष बल्लेबाजों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, बाबर आजम सब में एक समानता है। वे आसानी से घबराते नहीं हैं।

    उन्होंने कहा सभी अपना गेम अच्छे से जानते हैं और कभी भी घबराते नहीं हैं और टिक कर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। जैसे ही उनको मौका मिलता है वो तेजी से बाहर आते हैं और रन बनाने को मौका नहीं छोड़ते। जब तक आप पहली ही गेंद से लय में नहीं होते आपको लगता है कि वो पहले से ही सेट होकर आए हैं'

    आइपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलते दिखेंगे कमिंस

    आइपीएल में इस बार फिर कोलकाता की तरफ से श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे पैट कमिंस। उन्हें केकेआर ने मेगा आक्शन में 7.25 करोड़ में खरीदा है। उन्होंने केकेआर के नए कप्तान अय्यर के बारे में कहा कि जब वो दिल्ली से खेले थे तो उनके साथ ड्रेसिंग रुम साझा किया था। वे बहुत शांत हैं। मैं टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। कोलकाता अपने आइपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 26 मार्च को करेगी जो आइपीएल 15 का ओपनिंग गेम होगा।