Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SL: 30 साल बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर जयसूर्या सहित इन दिग्गजों ने दी टीम को शुभकामनाएं

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 01:32 PM (IST)

    AUS vs SL 30 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्रीलंका टीम ने अपने घरेलू मैदान पर आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। श्रीलंका की इस जीत पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

    Hero Image
    30 साल बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। चौथे वनडे मैच में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया की टीम को हराकर न केवल 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की बल्कि 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त भी हासिल कर ली है। 30 साल बाद श्रीलंका ने अपनी जमीन पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मौके पर जब श्रीलंका, आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है टीम ने फैंस के चेहरे पर इस जीत से खुशी लाई है। इस जीत पर न केवल श्रीलंका के क्रिकेट फैंस खुश है बल्कि टीम के कई दिग्गजों ने भी इस टीम की तारीफ की है।

    श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बतौर टीम शानदार प्रयास शाबाश भावुक महसूस कर रहा हूं।

    जयसूर्या के अलावा श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर कप्तान दसुन शनाका और पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

    पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रोशन महनामा ने भी इस जीत पर टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि आपने दिखाया कि जब लायन टीम की तरह खेलते हैं तो क्या कर सकते हैं।

    सीरीज का आखिरी वनडे मैच 24 जून शुक्रवार को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था।

    comedy show banner