Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: ‘हमारे साथ गलत हो रहा…’, Ind vs Pak मैच को लेकर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:44 AM (IST)

    Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच को लेकर बीसीसीआई की सहमति पर पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने नाराजगी जताई है। ऐशन्या ने कहा कि तीन महीने पहले हुए हमले को इतनी जल्दी भुला देना गलत है। उन्होंने बीसीसीआई के फैसले को पीड़ितों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और मैच के बहिष्कार की बात कही।

    Hero Image
    Asia Cup 2025: शुभम द्विवेदी की वाइफ ने BCCI को लताड़ा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच एशिया कप मैच को लेकर बीसीसीआई भले ही सहमत हो गई हो, लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार उनके इस फैसले से खफा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले में आंतकवादियों के हाथों मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने भारत-पाक मैच की मंजूरी देने पर बीसीसीआई को लताड़ लगाई हैं।

    Asia Cup 2025: शुभम द्विवेदी की वाइफ ने BCCI को लताड़ा

    दरअसल, एसीसी ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Ind vs Pak) का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसका आगाज 5 सितंबर से होना है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होनी है। इस मैच को लेकर बीसीसीआई की मंजूरी के फैसले ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को निराश कर दिया है।

    कानपुर के शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) की पत्नी ऐशन्या (Ashanya Dwivedi) ने न्यूज-24 से बातचीत में कहा,

    "मैं भी ये जो भारत-पाकिस्तान का मैच है इसको बॉयकॉट करूंगी। बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा है, ये बहुत ज्यादा.. एक विक्टिम हैं जो हम झेल रहे हैं। 3 महीने में आप भूल गए। लोग भूल जाते हैं पर मुझे नहीं पता था कि लोग इतनी जल्दी ये देश, ये नेशन, बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगा। 3 महीने हुए हैं और आप कैसे सहमति कर रहे हो कि भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना है एशिया कप में। ये गलत है। ये आप हमारे इमोशन के साथ गलत कर रहे हो।"

    मालूम हो कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ था। जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बाइसरन घाटी में 5 आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था। इनमें ज्यादातर लोग हिंदू थे, जबकि एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम शख्स भी मारा गया था।

    यह भी पढ़ें: 'जब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते तो पाक के साथ क्रिकेट मैच क्यों', केंद्र पर बरसे ओवैसी