Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के शतक के बाद भी गंभीर ने उठाया सवाल, कहा- नहीं मिल सकती उनको टीम में ये जगह

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 03:28 PM (IST)

    मैच खत्म होने के बाद विराट के पारी को लेकर चर्चा करते हुए गंभीर ने कई बातें कही। उन्होंने कहा देखिए ये जो विराट की पारी है वो बहुत ही शानदार रही। जिस तरह की बल्लेबाजी उनसे देखना चाहते थे आज के इस मैच में वैसा ही देखने को मिला।

    Hero Image
    भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का अंत अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के साथ किया। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग तीन साल के बाद लगाया शतक था। कोहली की इस पारी को देखने के बाद हर किसी ने तारीफ की। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर भी इस पारी को देख खुश नजर आए लेकिन उन्होंने फैंस को एक सलाह भी दे डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन से जीत हासिल की। भारत ने विराट कोहली के 122 रन की तूफानी पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। पारी के दौरान कोहली ने 61 गेंद का सामना किया और 12 चौके, 6 छक्के जमाते हुए यह रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के आगे 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई।

    कोहली पर गंभीर का बयान

    मैच खत्म होने के बाद विराट के पारी को लेकर चर्चा करते हुए गंभीर ने कई बातें कही। उन्होंने कहा, देखिए ये जो विराट की पारी है वो बहुत ही शानदार रही। जिस तरह की बल्लेबाजी उनसे देखना चाहते थे, आज के इस मैच में वैसा ही देखने को मिला। कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन पारी खेली, जिस तेजी से और जैसे शॉट्स उनके बल्ले से निकले लोग यही देखना चाहते हैं।

    विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल उठाया जा रहा था, बतौर खिलाड़ी उनको लेकर कभी कोई सवाल नहीं था। कोहली की जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी है ही नहीं है। विश्व क्रिकेट में जो काम कोहली ने किया है उसको देखने के बाद उनकी जगह कोई ले ही नहीं सकता। हां लेकिन कोहली की इस पारी दो देखने के लिए अब ये सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए कि उनको ओपनिंग में क्यों नहीं दी जाती।

    कोहली के लिए नंबर 3 बेहतर 

    देखिए यह पारी अच्छी थी लेकिन इसके बाद लोगों को कोहली के ओपनिंग करने को लेकर बात नहीं करनी चाहिए। मैने सूर्यकुमार को पारी की शुरुआत करने के लिए जरूर बोला था क्योंकि उनका फॉर्म ऐसा है। विराट को तीसरे नंबर पर ही खेलने आना चाहिए। यही जगह है जो उनको ज्यादा सूट करती है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner