विराट कोहली के शतक के बाद भी गंभीर ने उठाया सवाल, कहा- नहीं मिल सकती उनको टीम में ये जगह
मैच खत्म होने के बाद विराट के पारी को लेकर चर्चा करते हुए गंभीर ने कई बातें कही। उन्होंने कहा देखिए ये जो विराट की पारी है वो बहुत ही शानदार रही। जिस तरह की बल्लेबाजी उनसे देखना चाहते थे आज के इस मैच में वैसा ही देखने को मिला।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का अंत अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के साथ किया। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग तीन साल के बाद लगाया शतक था। कोहली की इस पारी को देखने के बाद हर किसी ने तारीफ की। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर भी इस पारी को देख खुश नजर आए लेकिन उन्होंने फैंस को एक सलाह भी दे डाली।
एशिया कप के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में गुरुवार को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन से जीत हासिल की। भारत ने विराट कोहली के 122 रन की तूफानी पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। पारी के दौरान कोहली ने 61 गेंद का सामना किया और 12 चौके, 6 छक्के जमाते हुए यह रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के आगे 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई।
कोहली पर गंभीर का बयान
मैच खत्म होने के बाद विराट के पारी को लेकर चर्चा करते हुए गंभीर ने कई बातें कही। उन्होंने कहा, देखिए ये जो विराट की पारी है वो बहुत ही शानदार रही। जिस तरह की बल्लेबाजी उनसे देखना चाहते थे, आज के इस मैच में वैसा ही देखने को मिला। कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन पारी खेली, जिस तेजी से और जैसे शॉट्स उनके बल्ले से निकले लोग यही देखना चाहते हैं।
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल उठाया जा रहा था, बतौर खिलाड़ी उनको लेकर कभी कोई सवाल नहीं था। कोहली की जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी है ही नहीं है। विश्व क्रिकेट में जो काम कोहली ने किया है उसको देखने के बाद उनकी जगह कोई ले ही नहीं सकता। हां लेकिन कोहली की इस पारी दो देखने के लिए अब ये सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए कि उनको ओपनिंग में क्यों नहीं दी जाती।
कोहली के लिए नंबर 3 बेहतर
देखिए यह पारी अच्छी थी लेकिन इसके बाद लोगों को कोहली के ओपनिंग करने को लेकर बात नहीं करनी चाहिए। मैने सूर्यकुमार को पारी की शुरुआत करने के लिए जरूर बोला था क्योंकि उनका फॉर्म ऐसा है। विराट को तीसरे नंबर पर ही खेलने आना चाहिए। यही जगह है जो उनको ज्यादा सूट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।