Asia Cup 2022: पूर्व क्रिकेटर बोले, ये भारतीय टीम पाकिस्तान को एशिया कप में रौंद सकती है, कोई टीम नहीं टिकने वाली
Asia cup 2022 न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिश ने भारतीय टीम को सबसे दमदार बताया है। उनका मानना है कि जैसा खेल टीम दिखा रही है वो किसी भी टीम को रौंद सकती है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलने उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला का हर किसी को इंतजार है। टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है लेकिन पिछली बार टी20 विश्व कप में हुए मुकाबले के बाद सभी सचेत भी हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिश ने भारतीय टीम को सबसे दमदार बताया है। उनका मानना है कि जैसा खेल टीम दिखा रही है वो किसी भी टीम को रौंद सकती है।
स्टाइरिश ने SPORTS18 के शो पर कहा, "जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत के पास दुनिया की सबसे ताकतवर टी20 लीग है। मुझे लगता है कि आपको एक साथ मिलकर वैसी ही क्रिकेट खेलनी चाहिए, वो दम दिखाना चाहिए जो टीम के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा रास आता है। मुझे लगता है कि यही एक चीज थी जो पिछली बार के टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम ने मिस किया, इस चीज को अमल करने में टीम को दो मुकाबले लग गए। टीम को दो शुरुआती मुकाबले में हार मिली और जब विरोधी टीम पर हावी होकर खेलना शुरु किया, उन्होंने अपना असली खेल दिखाया और जो हुनर टीम के पास था उसका पूरा इस्तेमाल किया। मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम वही खेल यहां एशिया कप के दौरान दिखाए।"
आगे उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया बाकी की सभी टीमों पर हावी होकर खेले और इस टीम के अंदर वो काबिलियत है। मेरे हिसाब से तो भारतीय टीम के अंदर वो काबिलियत है कि इस एशिया कप में किसी भी टीम को रौंद कर रख दे, इसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। लेकिन टीम ने अगर बेखौफ होने की जगह बीच का खेल दिखाया तो फिर मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होने वाला है।"
"मुझे लगता है कि इसी चीज पर थोड़ा सा पाकिस्तान को भी सोचने की जरूरत है। हां, उनको यहां पर काफी अच्छी टी20 कॉम्पिटिशन मिलने वाली है, ऐसा ही कुछ भारत के लिए भी होगा। मुझे नहीं लगता है कि यह कोई ऐसी चीज है जो इस मुकाबले को बयान करने वाला असली लम्हा होने वाला है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।