Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2022: भारत एशिया कप का खिताब इस बार जीतेगा या नहीं, शेन वॉटशन ने कर दी भविष्यवाणी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:03 PM (IST)

    Asia Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने आइसीसी रिव्यू पर बात करते हुए बताया कि भारत इस बार एशिया कप खिताब जीतेगा या नहीं। भारत ने अब तक सात बार ये खिताब जीता हैं।

    Hero Image
    Asia Cup 2022, Ind vs Pak, Team India (AP Photo)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया यूएई पहुंच गई है। साल 2018 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप का खिताब जीता था, लेकिन तब वो टीम के स्टैंड-इन कप्तान थे। इस बार रोहित शर्मा टीम के नियमित कप्तान हैं और उन पर पिछली सफलता को दोहराने का बड़ा दवाब है। वैसे इस बार एशिया कप के दावेदार के तौर पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी देखा जा रहा है जो बाबर आजम की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेन वॉटसन की भविष्यवाणी, भारत जीतेगा खिताब

    एशिया कप 2022 का खिताब कौन जीतेगा इसके बारे में अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भविष्यवाणी की है। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शेन वॉटसन ने बताया कि भारत इस बार चैंपियन बनेगा। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से अब तक 24 टी20 मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है और ये रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ द्वारा टीम के अप्रोच में बदलाव का नतीजा है। 

    शेन वॉटसन ने आइसीसी रिव्यू में कहा कि मेरा अनुमानित विजेता भारत है क्योंकि ये टीम काफी मजबूत है और कंडीशन चाहे जैसी भी हो वो उसके अनुकूल ढ़ल जाते हैं। वैसे जब उनसे पूछा गया कि भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को होने वाले मैच में जो विजेता होगा वही टाइटल जीतेगा। हालांकि ये बात कहने के बाद उन्होंने फिर से कहा कि मुझे अभी लग रहा है कि भारत खिताब जीत लेगा। उनके पास इतनी गजब की मारक क्षमता बाले बल्लेबाज हैं कि उन्हें नियंत्रित करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। आपको बता दें कि भारत ने अब तक सात बार एशिया कप खिताब जीते हैं और अगर इस बार भी ऐसा होता है तो भारत रिकार्ड आठवीं बार ये खिताब अपने नाम करेगा। वहीं पाकिस्तान दो बार खिताब जीतने में अब तक सफल रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner