Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रोहित शर्मा-विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे वनडे वर्ल्ड कप 2027? आशीष नेहरा ने बताया ये खिलाड़ी ले सकते हैं जगह

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 05:46 PM (IST)

    आशीष नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बड़ा बया दिया है। आशीष नेहरा ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलते हैं तो इससे बेहत कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ये दोनों को फिजिकली और मेंटली रूप से स्वस्थ होना अहम है। हालांकि शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन रन बनाएंगे और दोनों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पुश करेंगे।

    Hero Image
    आशीष नेहरा ने विराट और रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शुमभन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुंदर्शन उन्हें पुश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों ने वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे। श्रीलंका दौरे पर रोहित और विराट भारतीय वनडे टीम का हिस्सा भी हैं। हालांकि, इनके भविष्य को लेकर बहस छिड़ चुकी है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रोहित और विराट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

    'फिजिकल और मेंटल स्वस्थ होना अहम'

    स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए आशीष नेहरा ने कहा, दोनों का फिजिकल और मेंटल स्वस्थ होना अहम है। ऐसी चीजें इस बात पर निर्भर करती है कि आपके अंदर कितना जुनून और प्रेरणा है। रोहित और कोहली में इसकी कोई कमी नहीं है। उनके अंदर जुनून है उसी कारण वह यहां तक पहुंचे हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन रन बनाएंगे और पुश करेंगे। इसी कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना स्तार बढ़ाते रहना होगा और दोनों ने पहले भी ऐसा किया है।

    यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बता दिए चार नाम

    'अभी लंबा समय है'

    आशीष नेहरा ने आगे कहा, 2027 अभी बहुत दूर है। हालांकि, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं हमेशा 18 का रहना चाहता हूं। मैं रिटायर नहीं होना चाहता। अगर आप गंभीर को मौका दें और उनसे कहेंगे कि आपका शरीर फिट है तो वह कहेंगे कि सुदर्शन को छोड़ें, मैं तैयार हूं। चार साल में काफी समय है, लेकिन यह शानदार है। अगर ऐसा होता है तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।

    यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir: भारतीय टीम के लिए कब तक खेलेंगे Rohit Sharma और Virat Kohli? गौतम गंभीर ने फिटनेस की बात करते हुए दे डाला बड़ा हिंट

    comedy show banner