Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes 2023: Ricky Ponting ने कमिंस-स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी के बीच कर डाली तुलना, जानिए किसे बताया बेहतर?

    Ashes 2023 Ricky Ponting Compares Ben Stokes and Pat Cummins Captaincy Statement इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है एशेज सीरीज के तीन टेस्ट मैच हो चुके है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। पहले टेस्ट में पहली पारी जल्दी घोषित करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 18 Jul 2023 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    Ricky Ponting को नहीं भाया पैट कमिंस की कप्तानी का अंदाज, दे दिया ये बयान- Ashes 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ricky Ponting on Ben Stokes Pat Cummins Captaincy इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है एशेज सीरीज के तीन टेस्ट मैच हो चुके है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। पहले टेस्ट में पहली पारी जल्दी घोषित करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 3 विकेट से हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी में हार के दौरान उभरते हुए स्पिनर टॉड मर्फी के लिमिटेड इस्तेमाल करने के लिए आलोचना हुई थी। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा बयान दिया है। रिकी का मानना है कि पैट कमिंस पारंपरिक टेस्ट कप्तान की तरह हैं, जो योजनओं को लागू होने देते हैं। उन्होंने दोनों कप्तानों के बीच तुलना करते हुए क्या कहा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    Ricky Ponting को नहीं भाया पैट कमिंस की कप्तानी का अंदाज, दे दिया ये बयान

    दरअसल, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने द आईसीसी रिव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि जहां तक मुझे याद है, ये सीरीज रणनीतियों को लेकर काफी अहम सीरीज में से एक है। ऐसा खेल 2 अलग शैलियों के कारण है। पैट कमिंस पारंपरिक टेस्ट कप्तान है, जहां वह फील्ड सजाते है और रणनीति को लागू होने देते है और वह लंबे समय तक ऐसा करके खुश है। वहीं, बेन स्टोक्स इसके थोड़े विपरीत है। इसके साथ ही रिकी ने कहा कि वह हर गेंद पर कुछ करने की कोशिश करते है और इसलिए कभी-कभी प्लान लागू करने का मौका नहीं होता।

    बता दें कि साल 2021 एशेज से पहले टिम पेन के अचानक इस्तीफे के बाद पैट कमिंस को कप्तान बनाया। इसके बाद कमिंस का कप्तानी के दौरान अब तक का कार्यकाल सफल रहा है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज श्रृंखला 4-0 से जीती, उसके बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की। वे पिछले साल विदेशी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ भी कराने में भी कामयाब रहे थे। इस साल की शुरुआत में भारत से श्रृंखला हारने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने के लिए वापसी की।