Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने जड़ा शतक, पति की परफॉर्मेंस देख क्लीन बोल्ड हुईं Anushka Sharma, केएल राहुल को भी दी बधाई

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 11:18 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में जादू चला। कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा और इस दौरान 13000 रन पूरे किए। कोहली ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। विराट कोहली के शतक से अनुष्‍का शर्मा गदगद हुई और दिल छू लेने वाला रिएक्‍शन दिया।

    Hero Image
    विराट कोहली के 47वें शतक पर अनुष्‍का शर्मा ने किया रिएक्‍ट

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक जमाकर देशवासियों को खुश कर दिया। कोहली ने केवल 94 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्‍के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमाया और इस दौरान उन्‍होंने वनडे में 13,000 रन पूरे किए। पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली ने चौथा वनडे शतक जमाया। कोहली ने अपनी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स का अंबार लगाया।

    यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की गेंद पर लहूलुहान हुआ पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

    अनुष्‍का शर्मा हुईं प्रभावित

    विराट कोहली के शतक से उनकी पत्‍नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा बेहद प्रभावित हुईं। अनुष्‍का शर्मा ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर कोहली की फोटो शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला रिएक्‍शन दिया। अनुष्‍का शर्मा ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर कोहली का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुपर पारी, सुपर आदमी।' अनुष्‍का की इंस्‍टा स्‍टोरी फैंस को बहुत पसंद आ रही है।

    केएल राहुल को दी बधाई

    इसके साथ ही अनुष्‍का शर्मा ने केएल राहुल को भी शतक जमाने पर बधाई दी। अनुष्‍का ने एक और इंस्‍टा स्‍टोरी शेयर की, जिसमें केएल राहुल के फोटो के साथ लिखा, 'बधाई'। बता दें कि केएल राहुल ने करीब छह महीने बाद राष्‍ट्रीय टीम में वापसी की और शतक जमाकर इसका जश्‍न मनाया। राहुल ने 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए।

    भारत की विशाल जीत

    विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार शतकों के बाद कुलदीप यादव (5 विकेट) की उम्‍दा गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में 228 रन के विशाल अंतर से मात दी।

    एशिया कप 2023 से संबंधित प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्‍तान के लिए नसीम शाह और हैरिस रउफ बल्‍लेबाजी करने नहीं उतरे क्‍योंकि दोनों चोटिल हैं। भारत मंगलवार को अपना अगला मैच मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।