श्रीसंत के साथ फिक्सिंग में फंसा गेंदबाज फिर खेलना चाहता है क्रिकेट, BCCI से की ये गुजारिश
साल 2013 में आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित संलिप्तता के लिए एस श्रीसंत के साथ आजीवन प्रतिबंधित मुंबई के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपना प्रतिबंध रद करने का पत्र जारी करने का अनुरोध किया है।

मुंबई, पीटीआइ। साल 2013 में आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित संलिप्तता के लिए एस श्रीसंत के साथ आजीवन प्रतिबंधित मुंबई के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपना प्रतिबंध रद करने का पत्र जारी करने का अनुरोध किया है। इससे उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी की अनुमति मिल जाएगी। पिछले साल बीसीसीआइ के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने श्रीसंत और चव्हाण दोनों पर बीसीसीआइ द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को कम करके सात साल कर दी थी। श्रीसंत से संबंधित आदेश की प्रति सितंबर 2020 को प्रतिबंध समाप्त होने से पहले ही आ गई थी, लेकिन चव्हाण को अपना आदेश प्राप्त करने के लिए 3 मई तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि, मैदान पर लौटने के लिए, उन्हें बीसीसीआइ से एक पुष्टिकरण पत्र की आवश्यकता है जो उन्हें अभी तक नहीं मिला है।
अंकित चव्हाण ने समाचार एजेंसी पीटीआइ से बात करते हुए कहा, 'पिछले साल लोकपाल ने मेरे प्रतिबंध को कम करके सात साल कर दी थी, जो सितंबर 2020 में समाप्त हुई। 3 मई को मुझे लोकपाल से एक पत्र मिला है। यह 19 अप्रैल को एक वर्चुअल सुनवाई के बाद की बात, जब मुझे लोकपाल द्वारा बुलाया गया था। चव्हाण ने अपने गृह राज्य संघ मुंबई क्रिकेट एसोशिएन (MCA) से इस मामले को लेकर बीसीसीआइ से बात करने का अनुरोध किया है, क्योंकि लोकपाल के आदेश आने के बाद से पिछले एक महीने से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।
अंकित चव्हाण ने कहा, 'मुझे लोकपाल से पत्र मिला कि मेरा प्रतिबंध घटाकर सात साल कर दिया गया है। मैंने बीसीसीआइ अध्यक्ष, सचिव और सीईओ को एक पत्र लिखा था। मैंने उनसे पत्र देने को कहा था, जिसमें यह लिखा हो कि मेरा प्रतिबंध खत्म हो गया है। ठीक वैसा ही पत्र जैसा श्रीसंत को दिया गया था। लेकिन उनका आदेश प्रतिबंध समाप्त होने से पहले आया और मेरा प्रतिबंध समाप्त होने के बाद। चूंकि मुझे वह पत्र नहीं मिला, इसलिए मुझे एमसीए को पत्र लिखकर उस पत्र के लिए बीसीसीआइ से बात करने का अनुरोध करना पड़ा। मुझे मैदान पर वापसी करने के लिए बीसीसीआइ से एक पत्र की आवश्यकता होगी कि मेरा प्रतिबंध कम कर दिया गया है। एक बार पत्र आने के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर फिर से खेलना शुरू कर सकता हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।